3 दिग्गज जिन्हें WWE में रिटायरमेंट से बाहर आने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
WWE के कुछ दिग्गजों को रिटायर ही रहना चाहिए (Photo: WWE.com)
WWE के कुछ दिग्गजों को रिटायर ही रहना चाहिए (Photo: WWE.com)

Legends Who Should Not Come Out Retirement: WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग ने फैंस को कई बड़े स्टार्स दिए हैं। हालांकि, रेसलर्स को एक समय बाद पूरी तरह से दूरी बनानी पड़ती है और रिटायरमेंट लेना होता है। रिंग में बवाल मचा चुके कई दिग्गज रिटायर हो चुके हैं। हालांकि, उनके मन में हमेशा ही वापसी की इच्छा रह जाती है। अभी कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जिन्हें रिटायरमेंट से बाहर नहीं आना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें रिटायरमेंट से बाहर आने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज कर्ट एंगल को रिटायरमेंट से बाहर आकर अपने शरीर को जोखिम में नहीं डालना चाहिए

youtube-cover
Ad

कर्ट एंगल ने WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन का सामना किया था और इसी के साथ वो रिटायर हो गए थे। एंगल अपने रिटायरमेंट मैच और विरोधी से खुश नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने कुछ मौकों पर दोबारा रिंग में वापस आने के संकेत दिए। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में उनके बयान एकदम बदल गए हैं। एंगल ने बताया कि वो वापस आना चाहते हैं लेकिन शरीर शायद उनका साथ नहीं देगा।

साफ तौर पर एंगल का दोबारा रिंग में आने और आखिरी बार लड़ने का मन है। हालांकि, उन्हें दिमाग से सोचना चाहिए और अपने शरीर को दांव पर नहीं लगाना चाहिए। एंगल ऐसे स्टार रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई सारी चोटों का सामना किया है और उनकी सर्जरी भी हुई है। इसी वजह से एंगल को अपने मन से नहीं, बल्कि दिमाग से सोचते हुए फैसला लेना चाहिए और रिटायरमेंट से बाहर आने की गलती नहीं करनी चाहिए।

2- WWE दिग्गज हल्क होगन को रिटायरमेंट से बाहर आने की जरूरत नहीं है

youtube-cover
Ad

हल्क होगन एक समय पर सिर्फ WWE ही नहीं पूरे रेसलिंग जगत का मुख्य चेहरा हुआ करते थे। उनका करियर ऐतिहासिक रहा है और 2012 में वो आखिरी बार रिंग में नज़र आए थे। इसके बाद से वो एक्शन से दूर हैं। हल्क होगन अभी 71 साल के हो गए हैं लेकिन फिर भी उन्होंने पिछले कुछ समय में कई बार रिटायरमेंट से बाहर आने के संकेत दिए हैं।

हल्क होगन के लिए इस तरह से दोबारा रिंग में आना जोखिम भरा फैसला हो सकता है। उन्हें रिंग में लड़े समय हो गया है और ऐसे में शायद वो उतनी अच्छी तरह तैयार नहीं होंगे। उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो गई है और उन्हें रिटायरमेंट से बाहर नहीं आना चाहिए। अगर वो रेसलिंग जगत में वापसी करना चाहते हैं, तो WWE में वो किसी स्टार को मैनेज करके उसका कद बढ़ा सकते हैं। रिंग में वापस आना उन्हें दिए जाने वाले सम्मान को खराब कर देगा।

1- WWE दिग्गज द अंडरटेकर को परफेक्ट रिटायरमेंट मिला था

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर को WWE इतिहास का सबसे जबरदस्त स्टार माना जा सकता है। टेकर का WWE करियर 30 साल का रहा और इसी बीच वो बड़ा नाम कमाने में सफल हुए। दिग्गज का आखिरी मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ WrestleMania 36 में आया था। यह बोनयार्ड मैच बेहतरीन था और फैंस ने इसकी जमकर तारीफ की। यह टेकर के लिए आखिरी मैच के तौर पर जबरदस्त था क्योंकि इसके पहले वो रिंग में कई मैचों के दौरान संघर्ष करते हुए नज़र आए थे।

फैंस को उनका गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच जरूर याद होगा। उनका DX के खिलाफ Crown Jewel 2018 में हुआ मुकाबला भी निराशाजनक रहा था। अंडरटेकर को अपने आखिरी मैच के तौर पर शानदार काम करने का मौका मिला और फिर Survivor Series 2020 में उन्होंने रिटायरमेंट ले ली। WWE ने उन्हें यहां जबरदस्त स्टेज प्रदान किया और इसी कारण टेकर के लिए यह परफेक्ट रिटायरमेंट रहा। उन्होंने दोबारा लड़ने की इच्छा जरूर जताई है लेकिन उनका फिर से रिंग में आना बड़ी गलती होगी। वो इस तरह से अपनी लिगेसी खराब कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications