3 दिग्गज जो सबसे पहले 2025 के WWE Royal Rumble मैच में अपनी धमाकेदार एंट्री का ऐलान कर सकते हैं

WWE
ये WWE स्टार्स जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान (Photo: WWE.com)

Legends Who Can First Announce Their Entry Royal Rumble Match: WWE Royal Rumble का आयोजन 1 फरवरी, 2025 को होगा। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने इसे धमाकेदार बनाने के संकेत दे दिए हैं। मेंस और विमेंस रंबल मैच पर सभी की नज़रें टिकी होंगी। बड़े स्टार्स का जलवा वहां पर देखने को मिल सकता है। मेंस रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान अभी तक किसी ने नहीं किया है। शायद Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद ही इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू होगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गजों की बात करेंगे जो सबसे पहले 2025 के Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर सकते हैं।

Ad

#3 WWE में बहुत जल्द जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा

Ad

Money in the Bank में पिछले साल जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। सीना ने कहा था कि 2025 उनका अंतिम होगा। बहुत जल्द उनका रिटायरमेंट टूर शुरू हो जाएगा। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में भी सीना की एंट्री की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। वहां पर आकर वो फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं।

सीना 2025 के Royal Rumble मैच में सबसे पहले अपनी एंट्री का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। वैसे भी इस साल उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वो मुकाबले में रहेंगे तो फिर ये बहुत बड़ी बात होगी।

#2 WWE रिंग में कब होगी द रॉक की वापसी?

Ad

पिछले साल Bad Blood के बाद से WWE टीवी पर द रॉक नज़र नहीं आए हैं। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में उनकी वापसी संभव लग रही है। वहां पर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। शायद इस मुकाबले में उनकी दखलअंदाजी देखने को मिल सकता है।

Royal Rumble शो का हिस्सा बनना भी उनका तय लग रहा है। वो भी वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान सबसे पहले कर सकते हैं। कई सालों से रॉक इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बने हैं। इस बार शायद उनका जलवा देखने को मिल सकता है।

#1 WWE यूनिवर्स की सीएम पंक के ऊपर टिकी हैं नज़रें

Ad

सीएम पंक कह चुके हैं कि उनका अगला लक्ष्य गोल्ड हासिल करना है। Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में पंक का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होने वाला है। इसके तुरंत बाद पंक 2025 के Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर सकते हैं।

पंक को भी इस साल जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पिछले साल उन्हें कोडी रोड्स ने अंत में एलिमिनेट किया था। 2025 में उनका सपना पूरा हो सकता है। 2024 द बेस्ट इन द वर्ल्ड के लिए अच्छा साबित हुआ है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications