Legends You Never Know Teamed With The Shield: द शील्ड हमेशा से WWE के सबसे लोकप्रिय फैक्शन में से एक रहा है। Survivor Series 2012 में इस ग्रुप ने डेब्यू कर अपनी शुरूआत की थी। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खूब सफलता हासिल की। ये तीनों स्टार्स बहुत जल्दी फैंस के पसंदीदा बन गए थे। उस दौरान हर कोई शील्ड के साथ काम करना चाहता था। हालांकि, ये सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिल पाया। इस आर्टिकल में हम उन तीन दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE में द शील्ड के साथ टीम बनाकर काम किया है।
#3 WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने दिया था द शील्ड का साथ
दिग्गज ट्रिपल एच ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। मौजूदा समय में वो कंपनी के हेड ऑफ क्रिएटिव हैं। आपको शायद नहीं पता होगा लेकिन द गेम शील्ड के साथ टीम बनाकर काम कर चुके हैं।
ऑनस्क्रीन शील्ड का ट्रिपल एच के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था। द गेम ने ही शील्ड को तोड़ने का काम किया था। हालांकि, साल 2017 में चीजें बेहतर हो गईं थीं। रोमन रेंस बीमारी के कारण यूरोप दौरे पर नहीं जा पाए थे। ऐसे में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ का साथ ट्रिपल एच ने दिया था। तीनों ने मिलकर शेमस, सिजेरो और ब्रे वायट को मात दी थी।
#2 WWE दिग्गज जॉन सीना कर चुके हैं द शील्ड के साथ काम
आपको पता होगा कि जॉन सीना द शील्ड के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक थे। शील्ड ने Survivor Series 2012 में डेब्यू के दौरान सीना और रायबैक पर अटैक किया था। इसके बाद से अगले कुछ महीनों तक इस ग्रुप ने सीना को काफी परेशान किया था।
साल 2014 में सीना और शील्ड ने एक मुकाबले के लिए अपने मतभेदों को दूर किया। सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे के बाद रोमन रेंस और डीन एंब्रोज़ ने एक मिस्ट्री पार्टनर के साथ द वायट फैमिली के खिलाफ मैच लड़ा था। सीना उनके साथी के रूप में सामने आए थे। तीनों ने मिलकर वायट फैमिली को मात दी थी।
#1 WWE में द शील्ड को अलग करने में रैंडी ऑर्टन का रहा था बड़ा रोल
शुरूआत में द शील्ड की राइवलरी रैंडी ऑर्टन के साथ रही थी। इसके बाद द अथॉरिटी ने ऑर्टन को कंपनी का टॉप फेस चुना था। इसके अलावा शील्ड को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए द वाइपर की रखवाली के लिए कहा था।
इस दौरान शील्ड और रैंडी ऑर्टन ने कुछ मैचों में साथ काम किया। इन्होंने डेनियल ब्रायन और उने दोस्तों के साथ मुकाबला लड़ा। हालांकि, साल 2014 में रैंडी ने शील्ड का साथ छोड़ दिया था। इस ग्रुप को अलग करने में ऑर्टन की बहुत बड़ी भूमिका रही थी।