# किंग कॉर्बिन
Ad

बैरन कॉर्बिन हमेशा से विंस मैकमैहन के चहेते रहे हैं। उनकी बुकिंग भी इस साल कुछ खास तरह से की गई थी। विंस मैकमैहन ने हमेशा उनके ऊपर भरोसा जताया और कॉर्बिन इस बार खरे उतर कर आए। मेन इवेंट सीन के तौर पर अब कॉर्बिन को फैंस जानते हैं। अपने हील किरदार को उन्होंने काफी अच्छे से निभाया है। ये साल भी उनके लिए खास रहा है।
बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेशन चैंबर में स्ट्रोमैन को हराया। रेसलमेनिया में बैरन का मैच कर्ट एंगल के साथ हुआ। कर्ट एंगल ने इसके बाद रिटायरमेंट ले लिया। कॉर्बिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में भी इसके बाद आए। किंग ऑफ द रिंग के विजेता भी वो ही इस साल बने। रोमन रेंस को बैरन कॉर्बिन हरा चुके हैं। इस साल कॉर्बिन का मुकाबला टॉप सुपरस्टार्स से हुआ है। और कॉर्बिन ने काफी चुनौती पेश की है।
Edited by PANKAJ JOSHI