WWE हैल इन ए सैल खत्म हो गया है। अब WWE सर्वाइवर सीरीज अगला पीपीवी होगा। हैल इऩ ए सैल के बाद रॉ का पहला एपिसोड हुआ। और यहां सर्वाइवर सीरीज के लिए बड़े मैचों का ऐलान अभी से कर दिया गया है। रोमन रेंस के मैच का ऐलान भी हो गया है। रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मैच होगा।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए मैचों का हुआ ऐलानWWE सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन VS चैंपियन मैच होता। ये दोनोें ब्रांड्स के चैंपियन के बीच होता है। दोनों ब्रांड के टॉप चैंपियन आपस में मुकाबला करते हैं। हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम किया था। अब सर्वाइवर सीरीज में उनका मुकाबला असुका के साथ होगा। असुका इस समय रॉ विमेंस चैंपियन हैं। इन दोनों के बीच मैच का ऐलान हो गया है। ये काफी बड़ा मैच होगा। दोनों विमेंस सुपरस्टार काफी तगड़ी हैं।सर्वाइवर सीरीज के लिए बॉबी लैश्ले के मैच का ऐलान भी हो गया है। बॉबी लैश्ले इस समय यूएस चैंपियन रॉ में है। उनका मुकाबला स्मैकडाउन सुपरस्टार और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन के साथ होगा। ये मैच भी बहुत बड़ा होगा। यहां ब्रांड दांव पर लगेगा। सर्वाइवर सीरीज बहुत बड़ा इवेंट होता है। In the distance, #USChampion @fightbobby sees a brand vs. brand battle against #ICChampion @SamiZayn at #SurvivorSeries! #WWERaw pic.twitter.com/roFSDsuq2X— WWE (@WWE) October 27, 2020इसके अलावा टैग टीम में भी अब धमाका सर्वाइवर सीरीज में होगा। इसके लिए पहले से ऐलान कर दिया गया है। सर्वाइवर सीरीज में न्यू डे का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ होगा। न्यू डे इस समय रॉ टैग टीम चैंपियन हैं और वहीं स्ट्रीट प्रॉफिट्स स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन है।यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस और जे उसो के बीच WWE में एक और मैच होना चाहिए#TheNewDay's @TrueKofi & @AustinCreedWins are #WWERaw #TagTeamChampions, so they will face off against #SmackDown #TagTeamChampions @AngeloDawkins & @MontezFordWWE at #SurvivorSeries! https://t.co/wp0ezbdPp5 pic.twitter.com/DFQyr3MmL1— WWE (@WWE) October 27, 2020इस बार सर्वाइवर सीरीज बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि इसके लिए WWE ने पहले से कई मैचों का ऐलान कर दिया है।लगभग एक महीना इस पीपीवी को बचा हुआ है। पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बड़े मैच इस बार इस पीपीवी में होंगे। वैसे भी सर्वाइवर सीरीज बहुत बड़ा पीपीवी होता है। इस पर पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें रहती है। वैसे उम्मीद ये जताई जा रही है कि सर्वाइवर सीरीज तक फैंस की एरीना में वापसी हो जाएगी।यह भी पढ़ें: Survivor Series के लिए रोमन रेंस के मैच का हुआ ऐलान, पुराने दुश्मन से होगा खतरनाक मुकाबला