WWE समरस्लैम खत्म हो चुका है। अब बारी पेबैक पीपीवी की है। सबसे बड़ी बात ये है कि अगले हफ्ते ही ये पीपीवी होना है। पहली बार WWE में ऐसा हुआ है कि दो पीपीवी में सिर्फ एक हफ्ते का अंतराल हो। इस हफ्ते WWE रॉ भी हुआ। पेबैक से पहले ये अंतिम रॉ था। पेबैक का मैच कार्ड भी अब तेजी से बढ़ रहा है। WWE रॉ में पेबैक के लिए तीन मैचों का ऐलान हो चुका है।इसमें चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 24 अगस्त, 2020WWE ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि पेबैक में साशा बैंक्स और बेली अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी। और ये काफी खास होने वाला है। सबसे बड़ी बात ये है कि नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ इन दोनों का मुकाबला होगा। कड़ी चुनौती इस बार साशा बैंक्स और बेली को मिलने वाली है। वैसे रॉ में शायना बैजलर और नाया जैक्स की दुश्मनी भी काफी चर्चा में रही है।IT'S OFFICIAL: @SashaBanksWWE & @itsBayleyWWE's defense of the WWE #WomensTagTitles will be against the team of @NiaJaxWWE & @QoSBaszler THIS SUNDAY at #WWEPayback streaming LIVE on @WWENetwork! #WWERaw pic.twitter.com/km5V5OgFyn— WWE Network (@WWENetwork) August 25, 2020पेबैक में अपोलो क्रूज और बॉबी लैश्ले के बीच भी धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। अपोलो क्रूज अपने यूएस चैंपियनशिप को लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे भी लैश्ले और क्रूज पिछले कई दिनों से फ्यूड में चल रहे हैं। अब पेबैक में ये मैच होगा। यहां टाइटल में बदलाव देखने को मिल सकता है।THIS SUNDAY: @WWEApollo puts his #USTitle on the line against @fightbobby at #WWEPayback, streaming LIVE at 7e/4p on @WWENetwork! #WWERaw pic.twitter.com/d5xR6TrfKH— WWE Network (@WWENetwork) August 25, 2020इसके अलावा एक और बड़े मैच का ऐलान भी हुआ है। रैंडी ऑर्टन का मुकाबला कीथ ली के साथ होगा। कीथ ली ने इस हफ्ते WWE रॉ में डेब्यू किया था। रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट में वो आए और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को मैच के लिए चैलेंज किया। रैंडी ऑर्टन और कीथ ली का बाद में मैच भी हुआ। ये मैच काफी अच्छा रहा लेकिन मैकइंटायर ने इस मैच में दखल दिया और ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया।रैंडी ऑर्टन ने रॉ में मैकइंटायर को तीन पंट किक मारी। जिसके बाद उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई है। मेडिकल सुविधा उन्हें दी जा रही है। शायद मैकइंटायर अब कुछ दिनों तक नजर नहीं आएंगे। इस वजह से WWE ने पेबैक के लिए रैंडी ऑर्टन और कीथ का मैच बुक कर दिया है। वैसे कीथ ली के लिए ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि उन्हें जल्द ही पीपीवी में मैच मिल गया और वो भी रैंडी ऑर्टन के साथ। रैंडी ऑर्टन इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार रॉ के हैं। हील के तौर पर जबरदस्त काम उन्होंने किया है।THIS SUNDAY: @RealKeithLee is out for some PAYBACK when he goes one-on-one with #TheViper @RandyOrton! #WWEPayback pic.twitter.com/QP3IFherBH— WWE Network (@WWENetwork) August 25, 2020यह भी पढ़ें: SummerSlam के बाद पहली WWE Raw देखकर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाला गुस्सा