Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2023 का इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है, जिसका मैच कार्ड भी तैयार है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस जैसे टॉप सुपरस्टार्स परफॉर्म करते दिखाई देंगे। वहीं मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच इस शो को दिलचस्प बना रहे होंगे।इवेंट के 3 मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा, जिनमें नए चैंपियंस उभर कर सामने आ सकते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Money in the Bank 2023 के उन 3 मैचों के बारे में, जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहेगी।#)WWE मेंस Money in the Bank लैडर मैच मचाएगा धमालJason G LegitBoss 😎@Jason_Gilliam05My top 4 favorites to win the men's money in the bank is @EscobarWWE@RealLAKnight@ArcherOfInfamy@KingRicochet31My top 4 favorites to win the men's money in the bank is @EscobarWWE@RealLAKnight@ArcherOfInfamy@KingRicochet https://t.co/bYsxaxtxtDMoney in the Bank लैडर मैच, इसलिए अन्य मुकाबलों से दिलचस्प होते हैं क्योंकि इनमें ब्रीफकेस जीतने वाला रेसलर अगले एक साल तक किसी भी चैंपियन पर कैश-इन कर सकता है। इस साल मेंस MITB लैडर मैच इसलिए बड़े आकर्षण का केंद्र है क्योंकि इसमें कई सुपरस्टार्स को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।एक तरफ एलए नाइट हैं, जिन्हें फैंस का सपोर्ट प्राप्त है और कुछ रिपोर्ट्स में उनकी जीत की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं लोगन पॉल के आने से इस मैच का रोमांच बढ़ गया है, जो सबको चौंकाते हुए मिस्टर Money in the Bank बन सकते हैं।इस लिस्ट में द जजमेंट डे के मेंबर डेमियन प्रीस्ट भी पीछे नहीं हैं, जिनके लिए पिछले कुछ हफ्ते बहुत अच्छे रहे हैं। अन्य सुपरस्टार्स भी इस मैच को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभा रहे होंगे, लेकिन जब किसी मैच के विजेता की भविष्यवाणी करना कठिन हो तो लोग जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर इस बार MITB ब्रीफकेस कौन अपने नाम कर पाता है।#)रोमन रेंस और सोलो सिकोआ vs द उसोज़wrestling news and updates@UdaykiranPodis1Bloodline Civil War Match: Roman Reigns and Solo Sikoa vs The UsosThe Usos -150Roman Reigns and Solo Sikoa +110 The Bloodline Civil War, The Usos are slightly favored to win the match against the current Undisputed WWE Universal Championship Roman Reigns and Solo Sikoa.3Bloodline Civil War Match: Roman Reigns and Solo Sikoa vs The UsosThe Usos -150Roman Reigns and Solo Sikoa +110 The Bloodline Civil War, The Usos are slightly favored to win the match against the current Undisputed WWE Universal Championship Roman Reigns and Solo Sikoa. https://t.co/Unms8ZDZmYWrestleMania 39 में द उसोज़ की अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार के बाद रोमन रेंस ने उनके साथ खराब बर्ताव करना शुरू कर दिया था। इसी का नतीजा रहा कि Night of Champions 2023 में जिमी उसो ने गुस्से में आकर ट्राइबल चीफ को धोखा दिया था।वहीं कुछ दिनों पहले जे उसो भी खुद को द ब्लडलाइन से अलग कर चुके हैं। इसलिए अब Money in the Bank में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ टीम बनाकर द उसोज़ का सामना करेंगे, जिसे ब्लडलाइन के अंदर सिविल वॉर की संज्ञा दी जा रही है। ये मैच तय करेगा कि ये स्टोरीलाइन किस तरीके से आगे बढ़ने वाली है, इसलिए फैंस किसी हालत में इस मैच को मिस नहीं करना चाहेंगे।#)सैथ रॉलिंस vs फिन बैलरPRO WRESTLENEWS@Prowrestlenews9Seth Rollins vs Finn Balor at Money in the Bank? #WWERaw437Seth Rollins vs Finn Balor at Money in the Bank? #WWERaw https://t.co/WQSCN254RHWWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल Night of Champions 2023 में हुआ था, जहां एजे स्टाइल्स को हराकर सैथ रॉलिंस ने टाइटल अपने नाम किया था। अब उसके बाद Money in the Bank 2023 ऐसा पहला प्रीमियम लाइव इवेंट होगा, जहां रॉलिंस के सामने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने की चुनौती होगी।आपको याद दिला दें कि करीब 7 साल पहले SummerSlam 2016 में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस को हराकर इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन चोट के कारण अगले ही दिन उन्हें चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी। उनके आगामी मैच को उसी आधार पर बिल्ड किया गया है, जिससे जुड़ा सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रॉलिंस उस ऐतिहासिक हार का बदला पूरा कर पाएंगे या बैलर 7 सालों से चले आ रहे अपने टाइटल जीत के सूखे का अंत करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।