WWE में Roman Reigns के 3 मैच जो नहीं हुए तो फैंस का दिल बहुत बुरी तरह टूट जाएगा

जानिए WWE रिंग में रोमन रेंस के कौन-कौन से मैच होने चाहिए?
जानिए WWE रिंग में रोमन रेंस के कौन-कौन से मैच होने चाहिए?

Roman Reigns Match Should Happen: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। पिछले चार साल उन्होंने जबरदस्त काम कर फैंस का दिल जीत लिया है। अब रोस्टर में मौजूद सभी सुपरस्टार्स उनके साथ रिंग शेयर करने का सपना देखते हैं। रोमन 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को हराया।

Ad

WrestleMania XL में इस बार कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म की थी। हार के बाद से रोमन ब्रेक पर चले गए हैं। बहुत जल्द उनकी धमाकेदार वापसी होगी। खैर रोमन अपने WWE करियर में लगभग सभी चीजें हासिल कर चुके हैं। दिग्गजों को हराकर वो अपना दम दिखा चुके हैं। हालांकि, अभी भी कुछ सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ उनका मुकाबला फैंस देखना चाहते हैं। अगर रेंस के ये मैच नहीं हुए तो शायद फैंस का दिल टूट सकता है। इस आर्टिकल में हम ट्राइबल चीफ के ऐसे ही तीन मुकाबलों के बारे में बात करेंगे।

#3 WWE दिग्गज द रॉक के साथ कब होगा रोमन रेंस का मैच?

Ad

द रॉक और रोमन के बीच मैच का सपना फैंस बहुत लंबे समय से देख रहे हैं। रोमन रेंस जब चैंपियन थे उस दौरान फैंस ने इस मुकाबले की मांग ज्यादा की थी। इस साल की शुरूआत में रॉक ने वापसी कर रेंस के साथ मैच टीज किया था। ये लगभग तय हो गया था कि WrestleMania XL में दोनों के बीच मैच होगा।

कोडी रोड्स ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। फैंस मेनिया में रेंस और कोडी का मुकाबला देखना चाहते थे। फैंस का निगेटिव रिएक्शन मिलने के कारण रॉक और रेंस के मैच को रद्द कर दिया गया। खैर ऐसा नहीं है कि इन दोनों का मैच आगे कभी नहीं होगा। फैंस अभी भी दोनों का मैच देखने के लिए उत्साहित हैं। दोनों का मुकाबला किसी बड़े मंच पर जरूर बनता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर फैंस काफी निराश हो जाएंगे।

#2 WWE के उभरते सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर

youtube-cover
Ad

ब्रॉन ब्रेकर WWE में सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। NXT में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। मेन रोस्टर में भी उनकी शुरूआत दमदार रही है। अपने प्रतिद्वंदियों का वो बुरा हाल कर रहे हैं। एक बात तो तय है कि ब्रेकर आगे जाकर कंपनी के बड़े सुपरस्टार जरूर बनेंगे। WWE ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में रोमन और ब्रेकर का मैच तो बनता है।

कई दिग्गज कह चुके हैं कि फ्यूचर में रोमन और ब्रेकर के बीच मैच होना चाहिए। खुद कई इंटरव्यू में ट्राइबल चीफ को ब्रॉन ललकार चुके हैं। सोचिए दोनों के बीच कितना तगड़ा मैच होगा और फैंस कितना उत्साहित रहेंगे। अगर ये मैच आगे जाकर नहीं हुआ तो फिर फैंस का दिल जरूर टूट सकता है।

#1 क्या WWE रिंग में रोमन रेंस और सीएम पंक की टक्कर होगी?

Ad

रोमन रेंस और सीएम पंक का इतिहास तगड़ा रहा है। हालांकि, वो अलग दौर था और अब चीजें काफी बदल गई है। रेंस कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और पंक ने भी 9 साल बाद कंपनी में वापसी कर ली है। अब तो दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला बनता है।

बिजनेस के लिहाज से भी देखा जाए तो ये मैच काफी फायदेमंद होगा। रोमन रेंस के ऊपर सीएम पंक निशाना भी साध चुके हैं। फैंस इन दोनों के बीच मैच जरूर देखना चाहेंगे। फ्यूचर में अगर ये मैच नहीं हुआ तो कहीं ना कहीं WWE की बहुत बड़ी गलती होगी। फैंस के मन में भी कहीं ना कहीं इस बात की टीज रह जाएगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications