3 मेंस और 2 विमेंस WWE स्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए 

Ujjaval
Royal Rumble मैच में कुछ स्टार्स बहुत एलिमिनेशन करने में सफल हुए (Photo: WWE.com)
Royal Rumble मैच में कुछ स्टार्स बहुत एलिमिनेशन करने में सफल हुए (Photo: WWE.com)

Stars Most Eliminations Royal Rumble Matches: 2025 का मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच शानदार साबित हुआ और कई बड़े WWE स्टार्स ने इनमें हिस्सा लिया। इसी बीच कुछ का प्रदर्शन अच्छा रहा और वो जीत गए, वहीं कुछ जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने डॉमिनेट करते हुए अपनी छाप छोड़ी। मेंस और विमेंस रंबल में कुछ रेसलर्स एलिमिनेशन के मामले में आगे रहे। इस आर्टिकल में हम 3 मेंस और 2 विमेंस WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किए।

Ad

2- मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन: WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने दबदबा दिखाया

Ad

ब्रॉन ब्रेकर काफी खतरनाक स्टार हैं और यह बात सभी को अच्छे से पता है। ब्रेकर ने Royal Rumble मैच में भी अपने शानदार अंदाज का प्रदर्शन करते हुए प्रभावित किया। ब्रॉन ने मैच में अपनी ताकत का उपयोग करते हुए 4 एलिमिनेशन निकाले। बता दें कि ब्रेकर ने कार्मेलो हेज और सैंटोस इस्कोबार को सबसे पहले बाहर किया। उन्होंने प्रसिद्ध यूट्यूबर IShowSpeed और ओटिस को भी एलिमिनेट कर दिया। ब्रॉन भले ही बाद में बाहर हो गए लेकिन उनका प्रदर्शन एकदम तगड़ा रहा।

2- विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन: WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर ने जीत के साथ बवाल भी मचाया

Ad

2025 का विमेंस Royal Rumble मैच शार्लेट फ्लेयर ने जीता। वो इस मुकाबले में 27वें नंबर पर आई थीं और अंत तक बनी रहीं। इसी बीच फ्लेयर ने 4 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले मीचीन और पाइपर निवेन को बाहर किया। अंतिम क्षणों में फ्लेयर ने नाया जैक्स के रूप में सबसे बड़े खतरे को हटाया और फिर रॉक्सेन परेज़ को एलिमिनेट करके जीत प्राप्त कर ली। फ्लेयर इसी के साथ इतिहास रचते हुए विमेंस Royal Rumble मैच को दो बार जीतने वाली अकेली स्टार बन गई हैं।

2- मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन: WWE स्टार जेकब फाटू ने डॉमिनेट किया

Ad

जेकब फाटू ने अपने WWE करियर में पहली बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया और वो 4 लोगों को बाहर करने में सफल हुए। बता दें कि फाटू ने 12वें नंबर पर रिंग में कदम रखा और फिर आकर डॉमिनेट किया। उन्हें रोक पाना स्टार्स के लिए मुश्किल हो रहा था। फाटू ने जिमी उसो, एंड्राडे, चैड गेबल और रे मिस्टीरियो को बाहर कर दिया। बाद में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें एलिमिनेट करके Saturday Night's Main Event का बदला ले लिया।

1- विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन: WWE स्टार नाया जैक्स ने इतिहास रच दिया

Ad

नाया जैक्स ने जब विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था, तब ही लग रहा था कि वो एलिमिनेशन करने के मामले में सबसे आगे रहेंगी। इस मैच में जैक्स ने 9 लोगों को बाहर किया और अब वो एक विमेंस रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाली स्टार बन गई हैं। उन्होंने 29वें नंबर पर एंट्री की। इसके बाद उन्होंने ज़ेलिना वेगा, राकेल रॉड्रिगेज़, स्टैफनी वकेर, ट्रिश स्ट्रैटस, इयो स्काई, नेओमी, बियांका ब्लेयर, निकी बैला और लिव मॉर्गन को एक-एक करके बाहर कर दिया।

1- मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन: WWE दिग्गज रोमन रेंस ने बवाल मचाया

Ad

रोमन रेंस के लिए मेंस Royal Rumble मैच साधारण रहा। इसके बावजूद वो 5 एलिमिनेशन करने में सफल हुए। रेंस ने 16वें नंबर पर मैच में एंट्री की थी और वो 37 मिनट तक इसका हिस्सा बने रहे। इसी बीच असली ट्राइबल चीफ ने ब्रॉन ब्रेकर, सैथ रॉलिंस, जो हेंड्री, शेमस और और द मिज़ को बाहर का रास्ता दिखाया। इसमें सैथ रॉलिंस के एलिमिनेशन में योगदान देने के साथ-साथ वो भी बाहर हो गए थे। रेंस अगर मैच में ज्यादा समय रहते, तो और एलिमिनेशन कर पाते।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications