Royal Rumble मैच में जायंट WWE स्टार ने रचा इतिहास, खतरनाक रूप दिखाकर बिखेरा जलवा, तोड़ा रिकॉर्ड

नाया जैक्स ने Royal Rumble में रिकॉर्ड बनाया (Photo: WWE.com)
नाया जैक्स ने Royal Rumble में रिकॉर्ड बनाया (Photo: WWE.com)

Most Elimination Record Nia Jax: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट अब खत्म हो गया है। इसके पहले मुकाबले में विमेंस रंबल मैच देखने को मिला, जिसको वापसी करने वाली शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने जीता। उन्होंने एक कीर्तिमान जरूर बनाया कि वह पहली विमेंस रेसलर हैं, जिन्होंने दो बार यह मुकाबला जीता है। इसके अलावा एक 40-वर्षीय जायंट सुपरस्टार ने भी रंबल मैच में जलवा बिखेरते हुए रिकॉर्ड तोड़ा और इतिहास रच दिया।

Ad

नाया जैक्स ने 29वें नंबर पर रंबल मैच में एंट्री की। उन्होंने आते के साथ ही ज़ेलिना वेगा को बाहर किया। इसके बाद उन्होंने Money in the Bank 2024 के बाद पहली बार टीवी पर नजर आईं ट्रिश स्ट्रैटस को मैच से बाहर कर दिया। उनका एलिमिनेशन का सिलसिला यहीं नहीं रूका, क्योंकि उन्होंने इसके बाद इयो स्काई, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, नेओमी, स्टैफनी वकेर और राकेल रॉड्रिगेज़ को भी एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद उन्होंने इसी मुकाबले में अपने नौवें एलिमिनेशन के रूप में निकी बैला को बाहर किया और इतिहास रच दिया। वो विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाली स्टार बन गईं।

नाया ने इससे पहले पिछले साल भी सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का कीर्तिमान बनाया था। 2024 में हुए विमेंस रंबल मैच में नाया ने आईवी नाइल, जाया ली, शॉट्ज़ी, वैलहाला, मीचिन, कटाना चांस, पाइपर निवेन और शेना बैजलर को बाहर कर दिया था। ऐसा करके विमेंस रंबल मैच में आठ रेसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड उन्होंने बना लिया था। इस साल उन्होंने इसको भी तोड़ दिया। यह बात और है कि वह अंतिम दो में मौजूद नहीं थीं। इस साल शार्लेट फ्लेयर और रॉक्सेन परेज़ अंत में थे, जिसमें फ्लेयर ने बाजी मार ली।

Ad

WWE Royal Rumble 2025 में नाया जैक्स को किसने किया मुकाबले से बाहर?

नाया जैक्स ने 27वें नंबर पर एंट्री करने के साथ ही विमेंस रंबल मैच में काफी धमाल मचाया। उनकी एंट्री के बाद से ही उन्हें बाहर करने का काफी प्रयास किया गया। इसके बावजूद वह किसी के काबू में नहीं आ रही थीं और ना ही एलिमिनेट हो रही थीं। जब नाया, शार्लेट फ्लेयर और रॉक्सेन पेरेज़ के रूप में अंतिम तीन रेसलर्स बचे तो रॉक्सेन को जैक्स ने पकड़ लिया और रिंग से बाहर करने का प्रयास किया। इसी मौके का फायदा उठाकर शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications