WWE WrestleMania 36: 3 सबसे बड़ी गलतियां जो किसी भी हालत में WWE को नहीं करनी चाहिए

लैसनर और सीना
लैसनर और सीना

#1 शो को ज्यादा लंबा रखना

youtube-cover

WWE के पीपीवी अमूमन लंबे होते हैं क्योंकि मैचों में वहां बैठी ऑडियंस धीरे से रुचि लेती है और बड़े मैचों में रिएक्शन की जरूरत है। लंबे मैचों में फैंस के रिएक्शन आते हैं। इस बार रेसलमेनिया बिना दर्शकों के हो रहा है। ऐसे में WWE को शो को ज्यादा लंबा बिल्कुल नहीं खींचना चाहिए। रेसलमेनिया का एक दिन 5 घन्टे का नहीं बल्कि 3 घन्टे का होना चाहिए क्योंकि दर्शकों बिना क्राउड के शो को देखने में ज्यादा बोर होंगे। WWE को इसे लंबा रखने की गलती नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच

Quick Links