#) चैंपियंस को Raw में हराना
Ad

इस हफ्ते रॉ (Raw) में रॉ टैग टीम चैंपियन द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द वाइकिंग रेडर् के बीच नॉन टाइटल मैच हुआ। यह एक बेहद शानदार मैच था और यह दोनों मौजूदा रोस्टर्स की बेहतर टैग टीम भी हैं। हालांकि इसके अंत ने जरूर कुछ सवाल खड़े किए हैं। मैच के अंत में वाइकिंग रेडर्स ने चैंपियन को पिन करते हुए जीत हासिल की।
रॉ (Raw) के एपिसोड में इस तरह चैंपियन को पिन करने का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं था। अब हो सकता है मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के लिए इन दोनों टीम्स के बीच चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो सकता है। हालांकि फिर भी WWE को चैंपियंस को पिन होने से बचाना चाहिए था।
Edited by Mayank Mehta