#) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का दखल नहीं देना
Ad

रॉ (Raw) के मेन इवेंट में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और बडी मर्फी के बीच मुकाबला हुआ। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही बडी मर्फी ने सैथ रॉलिंस को ड्रू मैकइंटायर के अटैक से बचाया था। इस हफ्ते मेन इवेंट के दौरान रॉलिंस रिंगसाइड पर ही मौजूद थे।
Ad
इस मैच के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने बडी मर्फी को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। हालांकि मैच के दौरान रॉलिंस के दखल देने की उम्मीद थी और उन्हें मर्फी को क्लीन हार से बचाना था। मर्फी रॉ में अच्छा कर रहे हैं और उनके मोमेंटम को बनाए रखने के लिए उन्हें बचाया जा सकता था।
इससे रॉलिंस-मर्फी के बीच भी एक अलग एंगल देखने को मिल सकता था, जिसे कंपनी आने वाले समय में इस्तेमाल कर सकती थी। WWE को आने वाले समय में ऐसी गलतियों से बचना चाहिए था।
Edited by Mayank Mehta