Mistakes Can Prevent John Cena Becoming Royal Rumble Winner: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2025 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। कई सुपरस्टार्स इस इवेंट में होने वाले मेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। इनमें से एक नाम जॉन सीना (John Cena) भी हैं। बता दें, सीना की इस हफ्ते Raw के Netflix प्रीमियर पर वापसी देखने को मिली थी। सीना ने वापसी के बाद मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले जो करने पर जॉन सीना WWE में Royal Rumble विजेता बनने से चूक सकते हैं।
3- जॉन सीना का WWE में Royal Rumble 2025 के बिल्ड-अप के दौरान कई दुश्मन बना लेना
जॉन सीना साल 2025 में पूरा फोकस WWE में रिटायरमेंट टूर पर करने वाले हैं और वो नियमित रूप से टीवी पर नज़र आ सकते हैं। देखा जाए तो जॉन अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान ज्यादा-से-ज्यादा सुपरस्टार्स का सामना करना चाहेंगे। यही कारण है कि वो बिना देर किए हुए WWE में कई दुश्मन बनाना शुरू कर सकते हैं।
हालांकि, यह चीज मेंस Royal Rumble मैच में सीना के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। संभव है कि सीनेशन लीडर द्वारा बनाए गए दुश्मन मुकाबले के दौरान उनके खिलाफ टीम के रूप में काम कर सकते हैं। इस स्थिति में जॉन सीना की हालत खराब हो सकती है और उन्हें दुश्मनों द्वारा एलिमिनेट किया जा सकता है।
2- जॉन सीना का WWE Royal Rumble मैच में दूसरे सुपरस्टार्स को कम आंकना
Royal Rumble WWE में होने वाले दूसरे मैचों से काफी अलग होता है। इस मुकाबले में कोई भी किसी को भी एलिमिनेट कर सकता है। देखा जाए तो इस मैच में ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है जब रेसलर्स ने अपने से काफी ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।
यही कारण है कि जॉन सीना को इस साल मेंस Royal Rumble मैच में किसी भी सुपरस्टार को कम नहीं आंकना चाहिए। यह गलती सीना के अपने करियर में तीसरी बार Royal Rumble विजेता बनने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। यही नहीं, किसी साधारण रेसलर द्वारा एलिमिनेट किए जाने पर जॉन को काफी नुकसान होगा।
1- जॉन सीना का WWE Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करना
जॉन सीना ऐसे सुपरस्टार हैं जो कभी भी किसी चैलेंज से पीछे नहीं हटते हैं। याद दिला दें, ऐज पिछले इस दशक में ऐसे पहले मेंस सुपरस्टार हैं जो पहले नंबर पर एंट्री करके Royal Rumble विजेता बने थे। संभव है कि सीना अपने आखिरी Royal Rumble मैच को यादगार बनाने के लिए खुद को चैलेंज देते हुए पहले नंबर पर एंट्री कर सकते हैं।
हालांकि, Royal Rumble मैच 1 घंटे से भी ज्यादा लंबे होते हैं। यही नहीं, पहले नंबर पर एंट्री करने की वजह से जॉन सीना को ना केवल लंबे समय तक परफॉर्म करना होगा बल्कि उन्हें काफी ज्यादा रेसलर्स का सामना करना होगा। इस स्थिति में सीना के मुकाबले से एलिमिनेट होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।