3 बड़ी गलतियां जो WWE को Elimination Chamber से पहले SmackDown के आखिरी शो में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

WWE SmackDown में भूल नहीं होनी चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown में भूल नहीं होनी चाहिए (Photos: WWE.com)

Mistakes should not happen SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते होने वाला एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) से पहले का आखिरी शो है। इसके दौरान चेल्सी ग्रीन और शिंस्के नाकामुरा को अपने-अपने टाइटल डिफेंड करने हैं। इसकी घोषणा पिछले हफ्ते हुए शो में की गई थी। पिछले कुछ समय से ब्लू ब्रांड में काफी गलतियां हो रही है और इससे कंपनी को बचना चाहिए। इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं वह तीन बड़ी गलतियां जो WWE को SmackDown में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Ad

#3 WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा का यूएस चैंपियनशिप नहीं हारना गलत होगा

Ad

शिंस्के नाकामुरा ने Survivor Series WarGames 2024 में एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। वह तबसे टीवी पर महज एक बार ही इस टाइटल को नाइट के खिलाफ डिफेंड कर पाए हैं। उसमें भी पूर्व चैंपियन ने नाकामुरा को डिस्क्वालीफिकेशन से हराया था। अब अगर बात करें शिंस्के की तो उनका टाइटल रन इतना यादगार नहीं रहा है। शिंस्के के प्रदर्शन को देखते हुए उनसे टाइटल लेने का यह सही समय है और कंपनी को एक बार फिर नाइट को चैंपियन बनाना चाहिए।

#2 जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को WWE SmackDown में अलग करना सही नहीं होगा

Ad

जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। सोलो की वजह से जेकब अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच 14 फरवरी 2025 को हुए शो में हार गए थे। वहीं पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में फाटू ने गलती से सिकोआ को किक जड़ दी थी। अब ऐसे में अगर इस समय दोनों को अलग कर दिया जाता है, तो यह सही नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के बीच सिर्फ कुछ बातचीत की कमी है, जिसको दूर किया जा सकता है। अब अगर उन्हें इसी एपिसोड में अलग कर दिया गया, तो फिर WrestleMania 41 के सफर में बिल्ड होने वाली स्टोरी पहले ही सबके सामने आ जाएगी।

#1 WWE SmackDown में Elimination Chamber मैच पार्टिसिपेंट के बीच ब्रॉल ना होना एक भूल होगी

Elimination Chamber मैच का हिस्सा जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट हैं। वहीं विमेंस चैंबर मैच का हिस्सा लिव मॉर्गन, रॉक्सेन परेज़, बियांका ब्लेयर, नेओमी, बेली और एलेक्सा ब्लिस होंगी। यह सभी रेसलर्स टोरंटो में मौजूद होंगे, और अगर इनके बीच में कंपनी ने कोई ब्रॉल SmackDown के दौरान नहीं किया, तो यह एक भूल होगी। इस तरह के पलों से ही प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications