इस हफ्ते हुआ रॉ (Raw) का एपिसोड पेबैक (Payback) के बाद का पहला शो था, जिसके कारण पूरी उम्मीद थी कि पीपीवी का फॉलआउट देखने को मिलेगा। Raw में काफी हद तक Payback का फॉलआउट देखने को मिला, तो इसके साथ ही अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस की तैयारी भी शुरू हो गई।Raw में क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए WWE चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया। हालांकि इस मैच को बुक करने के लिए Raw में तीन सिंगल्स और एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इन मैचों में से ही कई अलग स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई नजर आई, जोकि आने वाले हफ्तों में दिख सकता है।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 31 अगस्त, 2020हालांकि WWE द्वारा फिर भी Raw में ऐसी कई गलतियां की गई जिसे करने से बचा जा सकता था और शो काफी बेहतर भी हो सकता था, तो आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कारणों पर:#) Raw में केविन ओवेंस की काफी खराब बुकिंगWow. @WWEAleister was not done with @FightOwensFight yet. #WWERaw pic.twitter.com/RqUmO1Z5cp— WWE (@WWE) September 1, 2020पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन जिस तरह से उन्हें इस्तेमाल किया जा रहा है वो काफी हैरान करने वाला है। इस साल सैथ रॉलिंस को रेसलमेनिया में हराने के बाद ऐसा लग रहा था कि WWE ने ओवेंस के लिए कुछ बड़ा सोच रखा है, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा।केविन ओवेंस को सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और न ही ऑनस्क्रीन प्रॉपर टाइम दिया जा रहा है। पिछले हफ्ते उनके ऊपर एलिस्टर ब्लैक ने हमला किया था और इस हफ्ते भी वैसे ही कुछ हुआ। इसके अलावा केविन ओवेंस काफी कमजोर नजर आ रहे हैं और Raw में होने वाले मुकाबलों में लगातार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ रहा।With @RandyOrton set to battle @FightOwensFight NEXT on #WWERaw ... why is he coming out of @WWEAleister's locker room? pic.twitter.com/EfJkaoxAAa— WWE (@WWE) September 1, 2020WWE को इस बड़े स्टार की बुकिंग को अच्छे से करना होगा और अब समय आ गया है कि उन्हें लोअर कार्ड की जगह मेन कार्ड में स्थान दिया जाए। केविन ओवेंस न सिर्फ रिंग में अच्छे परफॉर्मर है, बल्कि वो माइक के साथ भी काफी अच्छे हैं। ओवेंस के जरिए WWE अपनी रेटिंग्स को भी सुधार सकता है।यह भी पढ़ें: Clash Of Champions के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान