WWE Payback के बाद हुआ Raw का पहला एपिसोड कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। Raw के इस एपिसोड से तो वैसे काफी उम्मीद, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। WWE ने Raw के लिए पहले ही कई मैचों का ऐलान कर दिया था, जिसके कारण उत्सुकता बढ़ी थी।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 31 अगस्त, 2020Raw में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में होने वाले WWE चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान हुआ। कुल मिलाकर 4 मैचों के बाद WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मिला। इसके अलावा द रेट्रीब्यूशन ने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 4 सुपरस्टार्स को अपना शिकार बनाया।यह भी पढ़ें: Clash Of Champions के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलानपिछले कुछ हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी Raw अंडरग्राउंड ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और इसमें एक बार फिर द हर्ट बिजनेस का दबदबा देखने को मिला। इसके अलावा भी Raw में काफी कुछ देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Raw की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट के साथ हुई और उन्होंने अपने होने वाले मैचों के बारे में बात की। कीथ ली ने आकर उन्हें बीच में रोका, लेकिन डॉल्फ जिगलर ने उनके अटैक किया। HEADSTART for @HEELZiggler ...He battles @RealKeithLee NEXT on #WWERaw! to see who advances to tonight's #TripleThreat Match! pic.twitter.com/FWDX83Idq5— WWE (@WWE) September 1, 2020#WWERaw pic.twitter.com/pqOzyzIwjI— Italo Santana (@BulletClubIta) September 1, 2020