समरस्लैम (SummerSlam) के बाद और पेबैक (Payback) पीपीवी से पहले हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड खत्म हो चुका है। इस हफ्ते WWE ने पहले से कुछ बड़े ऐलान किए थे, लेकिन उसके मुताबिक शो नहीं हुआ। हालांकि फिर भी WWE ने काफी बेहतरीन कार्य किया और कम समय में उन्होंने पीपीवी को बेहतरीन बनाने का अच्छा प्रयास किया।इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में साफ हुआ कि रोमन रेंस के एडवोकेट पॉल हेमन हैं और WWE ने रोमन रेंस के नए किरदार को शानदार तरीके से बुक किया और रेंस के लिए भी पॉल हेमन से अच्छा मैनेजर कोई और नहीं हो सकता।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 28 अगस्त, 2020इसके अलावा शो के दौरान कई शानदार सिंगल्स मुकाबले और मेन इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला। हालांकि फिर भी WWE से शो में ऐसी कई गलतियां हुई, जिसे बचा सकता था और शो काफी बेहतर बनाया जा सकता था।आइए नजर डालते हैं SmackDown में WWE द्वारा की गई ऐसी ही गलतियों पर:#) द रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल नहीं करनाइस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रेट्रीब्यूशन नजर नहीं आयाWWE के दोनों वीकली शो रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में नए ग्रुप द रेट्रीब्यूशन का कहर देखने को मिला है। उन्होंने दोनों रोस्टर में अपना दबदबा पूरी तरह से बनाया हुआ है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में भी उन्होंने मिस्टीरियो फैमिली पर जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए अपने इरादे साफ किए थे।सभी को उम्मीद थी कि रेट्रीब्यूशन का कहर इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी देखने को मिलेगा। हालांकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और तमाम इंतजार के बावजूद रेट्रीब्यूशन बिल्कुल भी नजर नहीं आए। WWE अगर चाहती है कि फैंस इस मिस्ट्री फैक्शन को गंभीरता से लें, तो उन्हें रेट्रीब्यूशन का सही से इस्तेमाल करना। इस हफ्ते SmackDown का शो काफी जगह पर फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा था और अगर इसमें रेट्रीब्यूशन का इस्तेमाल किया जाता, तो यह काफी बेहतर होता और पेबैक का भी माहौल बन जाता।यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं