Braun Strowman: WWE ने हाल ही में इस साल ड्राफ्ट पुल में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को भी शामिल किया है। ब्रॉन कई महीनों से इंजरी की वजह से ब्रेक पर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि WWE ने चोटिल हुए सुपरस्टार्स को इस साल ड्राफ्ट पुल का हिस्सा नहीं बनाया है। इसका मतलब यह है कि स्ट्रोमैन उन्हें हुई नेक इंजरी से उबर चुके हैं।
इस वजह से उनके जल्द ही WWE टीवी पर वापसी की उम्मीद की जा सकती है। देखा जाए तो मॉन्स्टर अमंग मैन को वापसी के बाद बेहतरीन बुकिंग देने का मतलब बनता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद उन्हें लेकर नहीं करनी चाहिए।
3- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद उन्हें टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बनाए रखना
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में ब्रेक पर जाने से पहले रिकोशे के साथ टैग टीम का हिस्सा हुआ करते थे। इस टीम को टैग टीम डिवीजन में काफी सफलता मिली थी। हालांकि, ब्रॉन खुद को WWE में सिंगल्स स्टार के रूप में साबित कर चुके हैं। यही नहीं, उन्होंने WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर गोल्डबर्ग से यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीती थी।
यही कारण है कि स्ट्रोमैन को WWE में वापसी के बाद सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे भी, WWE में इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ मॉन्स्टर अमंग मैन का फिउड अभी तक देखने को नहीं मिल पाया है। अगर उन्हें सिंगल्स डिवीजन में काम करने का मौका मिलता है तो कई फ्रेश फिउड देखने को मिल पाएंगे।
2- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को टॉप सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करने नहीं देना
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद उन्हें 'मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स' निकनेम दिया गया था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक उन्हें उनके नए निकनेम के मुताबिक पुश नहीं दिया है। देखा जाए तो मेन रोस्टर में मौजूदा समय में ओमोस एकमात्र मॉन्स्टर हैं जिन्हें ब्रॉन हरा चुके हैं।
अब अगर स्ट्रोमैन को खुद को मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स साबित करना है तो उन्हें WWE में मौजूद टॉप सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करना होगा। मॉन्स्टर अमंग मैन WWE में अपने पहले रन के दौरान टॉप सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करते हुए ही फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए थे। यही कारण है अगर कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर गंभीर है तो उन्हें वापसी के बाद पहले रन जैसी बुकिंग देनी चाहिए।
1- WWE में वापसी के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को गंभीर कैरेक्टर नहीं देना
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सितंबर 2022 में WWE में वापसी के बाद कई सुपरस्टार्स पर हमला कर दिया था। इसके बाद ऐसा लगा कि ब्रॉन गंभीर कैरेक्टर में नज़र आने वाले हैं। हालांकि, वापसी के कुछ समय बाद उनका अलग ही रूप देखने को मिला और वो मैच के दौरान मौज-मस्ती करते हुए दिखाई देते थे।
अगर स्ट्रोमैन WWE में अंकल हाउडी के संभावित फैक्शन के मेंबर के रूप में वापसी करने वाले हैं तो संभावना ज्यादा है कि उन्हें एक गंभीर कैरेक्टर दिया जाएगा। हालांकि, अगर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन इस फैक्शन के मेंबर के रूप में वापसी नहीं करते हैं तो वो पिछले कैरेक्टर में ही काम करना जारी रख सकते हैं। इस स्थिति में वो WWE में शायद ही एक बार फिर मेन इवेंट स्टार बन पाएंगे।