3 मॉन्स्टर्स जिन्हें हराकर Jacob Fatu खुद को खूंखार WWE स्टार के रूप में साबित कर सकते हैं

Ujjaval
WWE में जेकब फाटू से फैंस को बहुत उम्मीद है (Photo: WWE.com)
WWE में जेकब फाटू से फैंस को बहुत उम्मीद है (Photo: WWE.com)

Monsters Jacob Fatu Needs Defeat to Prove Himself: WWE में जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने डेब्यू करने के बाद से काफी शानदार काम किया है। किसी भी स्टार के लिए उन्हें ब्रॉल या मैच में रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल रहा है। जेकब को हर कोई खूंखार स्टार मानकर चल रहा है लेकिन अगर उन्हें खुद को साबित करना है, तो WWE के कुछ जायंट स्टार्स को धराशाई करना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 मॉन्स्टर्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें हराकर जेकब फाटू खुद को खूंखार WWE स्टार के रूप में साबित कर सकते हैं।

Ad

3- मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने से WWE में जेकब फाटू को बहुत फायदा होगा

Ad

जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच पिछले कुछ समय से मैच के संकेत मिल रहे थे। SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा यह ऑफिशियल हो गया। बता दें कि फाटू का सामना मॉन्स्टर अमंग मैन से Saturday Night's Main Event में देखने को मिलने वाला है। इस मैच के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। ब्रॉन काफी खतरनाक स्टार हैं और उन्होंने कई बड़े रेसलर्स की हालत खराब की हुई है।

इसी वजह से फैंस उन्हें उभरते हुए सितारे जेकब फाटू के खिलाफ देखना चाहते हैं। जेकब फाटू को अब तक रोक पाना मुश्किल रहा है और ब्रॉन अपने साइज के दम पर उन्हें धराशाई करने का दम रखते हैं। इसी वजह से मैच टक्कर का हो सकता है। अगर जेकब को खुद को खूंखार स्टार के रूप में साबित करना है, तो उन्हें किसी भी हालत में मॉन्स्टर अमंग मैन को धूल चटानी होगी।

2- WWE स्टार ओमोस से जेकब फाटू का मैच जरूर बवाल करेगा

Ad

ओमोस WWE में काफी समय से नज़र नहीं आए हैं लेकिन वो NOAH में काम कर रहे हैं। वो वहां के टैग टीम चैंपियन भी बने हुए हैं। बता दें कि ओमोस हमेशा से ही अपने खतरनाक साइज और हाइट के कारण चर्चा का विषय रहे हैं। उनका ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे खतरनाक स्टार्स से सामना हो चुका है। भले ही वो ज्यादातर मौकों पर जीत नहीं पाए हैं लेकिन उन्होंने मॉन्स्टर के रूप में अपने डॉमिनेशन का लोहा मनवाया है।

ओमोस की अगर WWE में आगे जाकर वापसी होती है, तो फिर उनका जेकब फाटू से मैच जरूर होना चाहिए। जेकब फाटू भले ही कद में ओमोस जितने बड़े नहीं हैं लेकिन वो काफी खतरनाक हैं। इसी वजह से दोनों के बीच मैच एकदम शानदार साबित हो सकता है। अगर ओमोस जैसे जायंट स्टार को जेकब हरा देते हैं, तो इससे एक चीज क्लियर हो जाएगी कि वो ही WWE के सबसे खूंखार रेसलर हैं। इसी वजह से उनके बीच जल्द से जल्द मैच कराना चाहिए।

1- WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी काफी खतरनाक स्टार हैं

Ad

ओबा फेमी ने WWE में डेब्यू करने के बाद से लगातार खुद को साबित किया है। वो काफी खतरनाक स्टार हैं और रिंग में किसी को भी धराशाई करने का दम रखते हैं। फेमी को हराना बिल्कुल आसान नहीं है और यह उनके NXT रन के द्वारा पता चल गया है। ओबा मौजूदा NXT चैंपियन हैं और उन्हें रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल महसूस हो रहा है।

ओबा फेमी को NXT का मॉन्स्टर कहना गलत नहीं होगा। ऐसे में अगर जेकब फाटू को खुद को खूंखार स्टार के रूप में साबित करना है, तो उन्हें फेमी जैसे तगड़े स्टार का सामना करना होगा। दोनों के बीच अभी तो नहीं लेकिन आगे जाकर मैच देखने को मिल सकता है। फाटू अगर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें इस स्टार को धराशाई करना होगा। इससे साबित हो जाएगा कि कोई स्टार कितना भी खतरनाक क्यों नहीं हो, जेकब उनकी हालत खराब कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications