WWE इतिहास के 3 सबसे खतरनाक शर्त वाले मैच और यह पहली बार कब हुए थे?

Ujjaval
WWE में कई खतरनाक शर्त वाले मैच होते रहते हैं
WWE में कई खतरनाक शर्त वाले मैच होते रहते हैं

Dangerous Stipulation WWE Matches Happened When: WWE में ट्रेडिशनल मैचों का आयोजन काफी सालों से हो रहा है। कई बार स्टोरीलाइन और मैचों को रोचक बनाने के लिए अलग-अलग शर्तों को भी जोड़ा जाता है। इसी वजह से WWE में कई सारी खतरनाक स्टीप्यूलेशन के साथ मैच होते रहते हैं। फैंस इस तरह के मुकाबलों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

WWE में इतनी अलग-अलग शर्तों के साथ मैच हुए हैं, कि सभी के बारे में बात करना मुश्किल है। इन सभी चीज़ों के बावजूद कुछ मुकाबले बहुत जोखिम वाले रहते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 3 सबसे खतरनाक शर्त वाले मैचों के बारे में बात करेंगे और यह भी जानेंगे कि इनका पहली बार आयोजन कब हुआ था।

3- WWE में सबसे पहला लैडर मैच 1992 में हुआ था

लैडर मैच मौजूदा समय में से WWE का अहम हिस्सा बन गए हैं। Money in the Bank इवेंट की मुख्य थीम लैडर मैचों पर ही आधारित है। इसी के साथ ही WrestleMania समेत अन्य बड़े शोज़ में भी इस खतरनाक शर्त वाले मैचों का आयोजन होता है। आपको बता दें कि लगभग 32 साल पहले WWE में पहला लैडर मैच देखने को मिला था।

ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स 21 जुलाई 1992 को आमने-सामने आए थे। दोनों ने अपने इस मैच द्वारा प्रभावित किया किया। यह बड़ा मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला था। इस मुकाबले में ब्रेट हार्ट ने जीत दर्ज की और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। इस मैच ने आगे जाकर WWE को काफी मदद की। अभी लैडर मैच WWE ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल रेसलिंग का अहम हिस्सा बन गए हैं।

2- WWE Elimination Chamber मैच 2002 में पहली बार हुआ था

Elimination Chamber मैच को इसके ब्रूटल अंदाज के लिए जाना जाता है। इसमें कई सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और उन्हें एक मजबूत केज के अंदर बंद किया जाता है। समय-समय पर सुपरस्टार्स एक-एक करके पोड में से निकलकर मैच का हिस्सा बनते हैं। यह मैच काफी ज्यादा सफल रहा और बाद में WWE ने सालना इसका आयोजन करना शुरू कर दिया। इसी बीच उन्होंने Elimination Chamber नाम का प्रीमियम लाइव इवेंट ही इंट्रोड्यूस कर दिया।

Elimination Chamber मैच का पहली बार आयोजन 2002 में हुआ था। Survivor Series इवेंट में ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, केन, बुकर टी, रॉब वैन डैम और क्रिस जैरिको इस खतरनाक मैच का हिस्सा बने थे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में काफी बवाल मचा और शॉन माइकल्स ने जीत दर्ज करके टाइटल पर कब्जा जमाया। WWE का यह प्रयास सफल रहा क्योंकि इसके बाद कई ऐतिहासिक चैंबर मैचों का आयोजन हो चुका है।

1- 1997 में WWE द्वारा पहला Hell in a Cell मैच बुक किया गया था

Hell in a Cell को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मैचों में गिना जाता है। कई सारे सुपरस्टार्स ने इस मैच के चलते उनके स्वास्थ्य पर पड़े बुरे प्रभाव के बारे में बताया है और मिक फोली उनमें से एक हैं। यह पिछले कुछ दशकों में WWE के बड़े शोज़ का एक अहम हिस्सा बन गया है। आपको बता दें कि पहली बार Hell in a Cell मुकाबले का आयोजन 1997 में हुआ था।

शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच Badd Blood 1997 में यह मैच हुआ था। यह WWE चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर्स मैच था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अंत में शॉन माइकल्स ने बड़ी जीत अपने नाम की। यह मैच इतना सफल रहा कि WWE ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और यह कंपनी के सबसे बड़े मैचों में से एक बन गया। कुछ समय पहले तक WWE के Hell in a Cell इवेंट्स का आयोजन भी होता था लेकिन अब इसे सिर्फ गिमिक मैच की तरह उपयोग किया जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications