Roman Reigns: WWE SummerSlam प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे पुराने इवेंट्स में से एक है और साल 1988 से लगातार इसका आयोजन किया जाता रहा है। कई सुपरस्टार्स इस इवेंट में काफी बार भाग ले चुके हैं और इनमें से एक नाम रोमन रेंस (Roman Reigns) का भी है, जो कई बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट के यादगार मोमेंट्स का हिस्सा रहे हैं।
रोमन ने SummerSlam में अपना डेब्यू साल 2014 में किया था और उसके बाद वो अब तक कुल 7 बार इस इवेंट में परफॉर्म कर चुके हैं। उन्हें कई मौकों पर जीत मिली और एक बार हार भी झेलनी पड़ी है। खैर इस आर्टिकल में हम SummerSlam में Roman Reigns के 3 सबसे यादगार मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
#)Roman Reigns vs Brock Lesnar - WWE SummerSlam 2022
ट्राइबल चीफ किरदार में Roman Reigns का ब्रॉक लैसनर से पहली बार सामना Crown Jewel 2021 में हुआ, जहां रोमन जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। रोमन उसके बाद WrestleMania 38 में द बीस्ट को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। वहीं SummerSlam 2022 में उनकी भिड़ंत को उनके आखिरी मैच की संज्ञा दी गई।
इस बार लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त उनके मैच को दिलचस्प बना रही थी। उनके 23 मिनट तक चले धमाकेदार मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। वहीं जब लैसनर ने ट्रैक्टर की मदद से रिंग को टेढ़ा किया तो क्राउड चौंक उठा था, वहीं रोमन लुढ़कते हुए रिंग से नीचे जा गिरे।
मैच के अंतिम क्षणों में द उसोज़ के इंटरफेरेंस ने भी इस मैच में रोमांच भर दिया था। इस बीच ऑस्टिन थ्योरी ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले कैश-इन ऑफिशियल हो पाता, तभी लैसनर ने थ्योरी पर अटैक कर दिया। अंत में द उसोज़ की मदद से ट्राइबल चीफ ने इस मैच को जीतने में सफलता पाई थी।
#)रोमन रेंस vs जॉन सीना - SummerSlam 2021
SummerSlam 2021 में Roman Reigns की स्टोरीलाइन फिन बैलर से चल रही थी और दोनों का मैच लगभग तय था। मगर इस बीच Money in the Bank 2021 में जॉन सीना ने वापसी कर इस स्टोरीलाइन को रोमांचक बना दिया था। एक SmackDown एपिसोड में बैलर और रोमन के मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें पहले बैरन कॉर्बिन और उसके बाद जॉन सीना ने एंट्री लेकर सबको धराशाई किया। सीना ने आखिरकार कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच प्राप्त किया था।
जब SummerSlam 2021 में रोमन और जॉन की भिड़ंत हुई तो उन्होंने 22 मिनट से भी ज्यादा समय तक फैंस का मनोरंजन करना जारी रखा। इस मैच में रोमन विजयी रहे, लेकिन मुकाबले के समाप्त होने के बाद ब्रॉक लैसनर ने पहले ट्राइबल चीफ को कन्फ्रंट किया और उसके बाद जॉन सीना पर कई एफ-5 लगाए थे।
#)फैटल-4 वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच - SummerSlam 2017
SummerSlam 2017 के समय ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हुआ करते थे। इस स्टोरीलाइन में Roman Reigns, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो की मौजूदगी चार चांद लगा रही थी। इन तीनों चैलेंजर्स ने प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व कई बार एक-दूसरे की बुरी हालत करने की कोशिश की, इसलिए SummerSlam में उनकी भिड़ंत का सबको बेसब्री से इंतज़ार था।
SummerSlam 2017 में ब्रॉक लैसनर को फैटल-4 वे मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। जब कंपनी के 4 बेहतरीन रेसलर्स आमने-सामने आ रहे हों तो मुकाबले का यादगार बनना निश्चित था। वहीं अंत में रोमन रेंस के 3 सुपरमैन पंच और स्पीयर भी लैसनर को हराने के लिए नाकाफी साबित हुए। द बीस्ट ने आखिरकार एफ-5 लगाते हुए रोमन रेंस को पिन किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।