WWE में अक्टूबर में हुई 3 सबसे धमाकेदार चीज़ें जिन्होंने फैंस को बहुत खुश किया

3 memorable things happened october 2023
WWE में अक्टूबर में हुई सबसे यादगार चीज़ें

WWE: UFC के साथ मर्जर के बाद WWE में कई बदलाव होते देखे गए हैं। नई मैनेजमेंट टीम के आने के बाद कई सुपरस्टार्स के अलावा स्टाफ मेंबर्स को भी रिलीज़ किया गया था। वहीं काम करने के तरीके में भी बदलाव महसूस किया गया है क्योंकि पिछले एक महीने में सुपरस्टार्स की वापसी पर काफी जोर दिया गया है।

Ad

पिछले एक महीने के अंदर NXT पर भी काफी ध्यान दिया गया है, वहीं कुछ नए चैंपियंस उभर कर सामने आए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए अक्टूबर महीने में हुई उन 3 सबसे धमाकेदार चीज़ों पर नज़र डालते हैं जिन्होंने फैंस को खुश कर दिया।

#)John Cena और The Undertaker का WWE NXT में आकर AEW को रेटिंग्स में हराना

Ad

AEW Dynamite और NXT के इवेंट्स इस हफ्ते एक ही समय पर प्रसारित हुए थे, इसलिए रेटिंग्स और व्यूअरशिप के मामले में दोनों के बीच जद्दोजहद होनी तय थी। ऐसी स्थिति में अपने राइवल प्रमोशन से बेहतर रेटिंग्स पाने के लिए WWE ने जॉन सीना और द अंडरटेकर के रूप में 2 दिग्गजों का NXT में अपीयरेंस करवाया था

NXT में कार्मेलो हेज vs ब्रॉन ब्रेकर मैच हुआ, जिसमें जॉन सीना हेज के साथ कॉर्नर पर मौजूद रहे। वहीं मैच में कार्मेलो हेज की जीत के बाद द अंडरटेकर की एंट्री ने सबको चौंका दिया था। द डैडमैन ने पहले ब्रेकर को जोरदार चोकस्लैम लगाया और उसके बाद हेज के साथ खास मोमेंट भी शेयर किया था। उनके अलावा कई अन्य रेसलर्स के अपीयरेंस ने भी WWE को AEW पर रेटिंग्स में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

#)कोडी रोड्स और जे उसो नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बने

youtube-cover
Ad

जे उसो जबसे Raw में आए हैं तभी से कुछ सुपरस्टार्स उनके रेड ब्रांड में आने के फैसले के खिलाफ रहे हैं, लेकिन कोडी रोड्स ने शुरुआत से उनका साथ दिया है। इस दौरान द जजमेंट डे ने जे को अपने साथ लाने का प्रयास किया, लेकिन उनके इनकार करने के बाद कोडी रोड्स ने ही जजमेंट डे से जे उसो को बचाया था।

Fastlane 2023 में आखिरकार कोडी रोड्स और जे उसो को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच दिया गया। रोड्स और जे को फैंस से काफी सपोर्ट मिलता आया है, लेकिन Fastlane में उनकी जीत की उम्मीद बहुत कम लोगों को थी इसलिए जब वो नए टैग टीम चैंपियन बने तो क्राउड खुशी से झूम उठा था

#)जॉन सीना ने प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अपनी लूज़िंग स्ट्रीक को समाप्त किया

youtube-cover
Ad

जॉन सीना पिछले कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उन्हें विशेष रूप से प्रीमियम लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करते देखा जाता है, जहां पिछले कुछ सालों में उनका जीत-हार रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।

आपको याद दिला दें कि Super ShowDown 2018 के बाद उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कोई मैच जीतने के लिए कई सालों तक इंतज़ार करना पड़ा था। जॉन उसके बाद प्रीमियम लाइव इवेंट्स में "द फीन्ड" ब्रे वायट, रोमन रेंस और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हार झेल चुके थे, लेकिन Fastlane 2023 में एलए नाइट के साथ टीम बनाकर उन्होंने द ब्लडलाइन पर जीत के साथ प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अपने हार के सूखे को समाप्त कर दिया है

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications