WWE ने John Cena और The Undertaker की मदद से AEW को चटाई धूल, NXT की Dynamite पर धमाकेदार जीत

Ujjaval
WWE और AEW की रेटिंग्स सामने आई
WWE और AEW की रेटिंग्स सामने आई

WWE NXT vs AEW Dynamite: WWE और AEW के शोज़ हाल ही में एक साथ प्रसारित हुए थे। WWE द्वारा NXT के खास शो का आयोजन किया गया था। दूसरी ओर इसी बीच AEW डायनामाइट (Dynamite) का एपिसोड भी देखने को मिला था। दोनों प्रमोशन्स के मैनेजमेंट ने अपने-अपने शो को बेहतर बनाने की कोशिश की। आपको बता दें कि WWE को यहां विरोधी कंपनी पर बड़ी जीत मिली है। इसमें द अंडरटेकर (The Undertaker) और जॉन सीना (John Cena) ने जरूर उनकी मदद की है।

Ad

Wrestlenomics ने अपनी रिपोर्ट में WWE NXT और AEW Dynamite की रेटिंग्स का खुलासा किया है। दोनों के बीच प्रतियोगिता में WWE को जीत मिली है। आपको बता दें कि NXT के हालिया शो को 921,000 लोगों ने देखा और 18 से 49 के डेमोग्राफिक में इस शो को 0.30 की रेटिंग मिली है।

AEW Dynamite की बात करें, तो शो को औसतन 609,000 लोगों ने देखा है। 18-49 डेमोग्राफिक में शो को 0.26 की रेटिंग मिली है। देखा जाए तो NXT को Dynamite पर बड़े अंतर से जीत मिली है। AEW के मालिक टोनी खान ने दावा किया था कि उनका शो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा लेकिन WWE ने कई बड़े स्टार्स को बुलाकर All Elite Wrestling को धूल चटाई।

Ad

WWE NXT और AEW Dynamite में क्या-क्या हुआ था?

NXT के एपिसोड की शुरुआत कोडी रोड्स ने की। ओस्का ने एक सिंगल्स मैच में रॉक्सेन परेज़ को हराया। बुच, रिज हॉलैंड और टायलर बेट ने टैग टीम मैच में गैलस को पराजित किया। जॉन सीना का सैगमेंट देखने को मिला, जहां ब्रॉन ब्रेकर ने दखल दिया। इल्जा ड्रैगूनोव ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर NXT टाइटल को रिटेन रखा। इस मैच में एलए नाइट स्पेशल गेस्ट के रूप में नज़र आए थे। कार्मेलो हेज ने ब्रॉन ब्रेकर को हराया। बाद में अंडरटेकर ने चौंकाने वाली एंट्री करके ब्रेकर पर हमला किया।

AEW Dynamite में ब्रायन डेनियलसन ने स्वर्व स्ट्रिकलैंड को पराजित किया। पावरहाउस हॉब्स ने क्रिस जैरिको जैसे दिग्गज को हराया। ऑरेंज कैसिडी ने रे फीनिक्स को हराकर AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीती। हिकारू शिडा ने सराया को हराकर विमेंस टाइटल जीता। एडम कोपलैंड (ऐज) ने AEW में अपने इन-रिंग डेब्यू मैच में लूचासोरस को हराया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications