रोमन रेंस डब्लू डब्लू ई(WWE) के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक है। इसके बावजूद कई फैंस ऐसे भी जो रोमन रेंस को रिंग में लड़ते हुए देखना बिलकुल पसंद नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि द बिग डॉग अपने मैचों के दौरान काफी कम मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए, वह अपने मैचों के दौरान ज्यादातर क्लोजलाइन, सुपरमैन पंच, स्पीयर, वन आर्म सिटआउट पॉवरबॉम्ब, सामोअन ड्रॉप का ही इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था, पहले वह अपने मैचों के दौरान काफी तरह के मूव्स का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन उन्होंने अब उन मूव्स का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। इस बारे में कहना मुश्किल है कि उन्होंने इन मूव्स का इस्तेमाल करना बंद क्यों कर दिया लेकिन शायद इसके पीछे WWE मैनेजमेंट टीम का हाथ है।
यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown पीपीवी में स्टिंग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 शानदार मूव्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका रोमन रेंस अब इस्तेमाल नहीं करते।
#3.पंप हैंडल बैक सुप्लेक्स
रोमन रेंस पहले इस मूव्स का काफी इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब उन्होंने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। यह एक ऐसा मूव है जिसमें काफी ताकत का इस्तेमाल होता है, फिर भी द बिग डॉग काफी आसानी से इस मूव को अंजाम देते हैं जो यह दर्शाता है कि वह कितने ताकतवर है।
आपको बता दे, इस मूव को देते वक्त रेसलर अपने प्रतिदंद्वी को साइड से उठाकर पीछे फेंक देता है। यह काफी दर्दनाक मूव है, शायद इसलिए WWE में इसका इस्तेमाल होना काफी कम हो गया है, लेकिन अगर दर्शकों की बात की जाए तो उन्हें यह मूव काफी पसंद आता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2.नियाग्रा ड्राइवर
यह मूव रोमन रेंस द्वारा इस्तेमाल किये गए सबसे शक्तिशाली मूव्स में से एक है। हालांकि, अब इस मूव का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन पहले वह जब भी इस मूव का इस्तेमाल करते थे तो यह दर्शकों को काफी पसंद आता था। द बिग डॉग इस मूव का इस्तेमाल सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स पर कर चुके हैं लेकिन मूव के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि रोमन इस मूव का इस्तेमाल ब्रॉन स्ट्रोमैन, बिग शो जैसे भीमकाय सुपरस्टार्स के खिलाफ नहीं कर सकते थे।
आपको बता दे, इस मूव के दौरान रोमन अपने प्रतिद्वंदी को अपने कंधे के पीछे से उठाकर रिंग में जोर से पटकते थे।
#1.जैकहैमर
इस लिस्ट में इस मूव को देखकर कईयों को काफी हैरानी हुई होगी क्योंकि गोल्डबर्ग इस मूव का इस्तेमाल किया करते हैं। लेकिन, यह बात सच है कि रोमन ने करीब एक साल तक इस मूव का इस्तेमाल किया था। हालांकि, वह अब इस मूव का इस्तेमाल नहीं करते और शायद यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वह इस मूव का इस्तेमाल एक आम मूव की ही तरह किया करते थे।