ब्रे वायट इस समय WWE के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं। हाल ही में उन्हें WWE ड्राफ्ट में रॉ ब्रांड में भेजा गया। द फीन्ड किरदार के जरिये एक बार फिर से वायट का करियर शानदार बन गया है। कुछ समय पहले उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीती मगर कुछ समय पहले ही वह अपने टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ हार गए थे।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 12 अक्टूबर 2020
फीन्ड का किरदार काफी अलग है। हालाँकि उनका किरदार एक यूनिक आइडिया नहीं बल्कि काफी सारे दूसरे किरदारों से प्रेरित होकर बना है। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 3 किरदारों के बारे में जिनसे मिलकर ब्रे वायट के अबतक के किरदारों को बनाया गया है।
#3 मिस्टर रोबोट की तरह ही WWE में वायट फैमिली नज़र आई
2017 में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रे वायट ने ये बताया था कि वह उस समय एक शो को स्टडी कर रहे थे। उस समय मिस्टर रोबोट नाम का शो ही ऐसा था जिसमें एक ग्रुप को दिखाया गया जिसका नाम fsociety था। आगे चलकर वायट ने भी अपना एक ग्रुप बनाया जिसका नाम द वायट फैमिली था। ऐसे तो दोनों ग्रुप्स में काफी अंतर है मगर कुछ हद तक वायट इससे प्रेरित जरूर हुए होंगे। शो में इलियट नाम का किरदार भी था जिसकी वायट की तरह ही काफी सारी पर्सनालिटीज थी।
यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-2: Raw और SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
वायट ने ये भी कहा कि साल 2011 में आई फिल्म 'रेड स्टेट' ने भी वायट फैमिली के लिए इंस्पिरेशन का काम किया था। इस फिल्म में एबीगेल नाम की किरदार भी थीं।
#2 लेदरफेस
साल 2015 में वायट जब रेसलमेनिया को प्रमोट कर रहे थे तब उन्होंने '107.9 The End' रेडियो को ये बताया था कि Texas Chainsaw Massacre उनकी सबसे पसंदीदा मूवी है और लेदरफेस उनका सबसे पसंदीदा किरदार।
एक समय पर वायट एप्रन पहनकर नज़र आया करते थे। इस किरदार ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए इंस्पायर किया था।
इस फिल्म में भी एक ग्रुप हुआ करता था। शायद इससे भी वायट फैमिली के लिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को इंस्पिरेशन मिली होगी।
#1 DC का जोकर कैरेक्टर
DC का जोकर कैरेक्टर काफी मशहूर है। जब फीन्ड ने अपना WWE डेब्यू किया था तब फैंस ने उनके मास्क और जोकर के New 52 मास्क में काफी साड़ी समानता देखी। काइल ए स्कार्बोरॉग ने ही ब्रे वायट के मास्क को डिज़ाइन किया था।
जब उनके New 52 मास्क और फीन्ड के मास्क के बीच की समानता के बारे में बताने कहा तो उन्होंने माना कि दोनों एक जैसे दिखते हैं। स्कार्बोरॉग एक बड़े बैटमैन फैन हैं मगर उन्होंने कहा था कि वह फीन्ड के मास्क को New 52 मास्क जैसा बनाने का सोच नहीं रहे थे। दोनों मास्क भले ही एक जैसे दिखते हों मगर फीन्ड का मास्क काफी किरदारों से मिलकर बना है।