ब्रे वायट इस समय WWE के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं। हाल ही में उन्हें WWE ड्राफ्ट में रॉ ब्रांड में भेजा गया। द फीन्ड किरदार के जरिये एक बार फिर से वायट का करियर शानदार बन गया है। कुछ समय पहले उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीती मगर कुछ समय पहले ही वह अपने टाइटल को रोमन रेंस के खिलाफ हार गए थे। Dearest @Goldberg ,Don’t worry old friend we fixed it. Don’t listen to what they say, you and I know they’re wrong. I forgive you! But please, if you see the red walk away from it.— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 26, 2020यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 12 अक्टूबर 2020फीन्ड का किरदार काफी अलग है। हालाँकि उनका किरदार एक यूनिक आइडिया नहीं बल्कि काफी सारे दूसरे किरदारों से प्रेरित होकर बना है। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 3 किरदारों के बारे में जिनसे मिलकर ब्रे वायट के अबतक के किरदारों को बनाया गया है। #3 मिस्टर रोबोट की तरह ही WWE में वायट फैमिली नज़र आई2017 में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रे वायट ने ये बताया था कि वह उस समय एक शो को स्टडी कर रहे थे। उस समय मिस्टर रोबोट नाम का शो ही ऐसा था जिसमें एक ग्रुप को दिखाया गया जिसका नाम fsociety था। आगे चलकर वायट ने भी अपना एक ग्रुप बनाया जिसका नाम द वायट फैमिली था। ऐसे तो दोनों ग्रुप्स में काफी अंतर है मगर कुछ हद तक वायट इससे प्रेरित जरूर हुए होंगे। शो में इलियट नाम का किरदार भी था जिसकी वायट की तरह ही काफी सारी पर्सनालिटीज थी।यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-2: Raw और SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टवायट ने ये भी कहा कि साल 2011 में आई फिल्म 'रेड स्टेट' ने भी वायट फैमिली के लिए इंस्पिरेशन का काम किया था। इस फिल्म में एबीगेल नाम की किरदार भी थीं।TV shows, broken glass.A fabled foe, a clear-eyed lass. For HIM to ENTER is aghast!Choose your sanguine...#WWEDraft #Smackdown— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) October 9, 2020