इस हफ्ते की Raw के एपिसोड के साथ WWE ड्राफ्ट 2020 खत्म हो चुका है। कई सुपरस्टार्स रेड से ब्लू ब्रांड में गए, तो SmackDown से भी कई सुपरस्टार्स Raw में आए हैं। हालांकि Raw में सिर्फ ड्राफ्ट ही देखने को नहीं मिला। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ, फैंस को जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट भी देखने को मिले।Raw में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन ने पूरी तरह से एक दूसरे के ऊपर अपना गुस्सा निकाला। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन असुका को बैटल रॉयल के जरिए अपना अगला प्रतिद्वंदी भी मिला। इसके अलावा WWE ने सभी को चौंकाते हुए दो चैंपियंस के टाइटल को एक्सचेंज भी कर दिया है।यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-2: Raw और SmackDown में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टअब न्यू डे रॉ टैग टीम चैंपियन हैं, तो द स्ट्रीट प्रॉफिट्स SmackDown टैग टीम चैंपियन हैं। इसके अलावा फीन्ड ने रॉ में आते ही बड़े सुपरस्टार को अपना शिकार बनाया, तो लंबे समय के बाद फेमस सुपरस्टार ने वापसी करते हुए अपने इरादे साफ किए।आइए नजर डालते हैं Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) रॉ की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की और इस बीच WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर भी नजर आए। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉन देखने को मिला। A 🐍 is among us...@RandyOrton kicks off #WWERaw LIVE on @USA_Network! pic.twitter.com/0ExZpd1fah— WWE (@WWE) October 13, 2020The champ has something to say.#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/s5pj6dSxxM— WWE (@WWE) October 13, 2020यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स - 12 अक्टूबर, 2020