इस हफ्ते हुए मंडे नाइट रॉ (Raw) के एपिसोड में WWE ड्राफ्ट 2020 का दूसरा और आखिरी पार्ट देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) की तरह Raw में भी ड्राफ्ट को स्टैफनी मैकमैहन ने होस्ट किया। Raw में ड्राफ्ट 2020 में सबसे पहले ब्रे वायट 'द फीन्ड' चुने गए, उन्हें स्मैकडाउन से ट्रेड किया गया है।
स्मैकडाउन की तरह रॉ में हुए ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स के ब्रांड बदल दिए गए हैं। इसमें सबसे मुख्य केविन ओवेंस और एलिस्टर ब्लैक को स्मैकडाउन में भेजना, तो द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस का रॉ में आना रहा।
WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि Raw तीन घंटे का शो है और SmackDown दो घंटे का शो है। इसी वजह से हर ड्राफ्ट पिक में Raw को 3 सुपरस्टार्स चुनने का मौका मिलेगा, तो SmackDown को दो सुपरस्टार्स को चुनने का मौका मिलेगा।
हालांकि कई सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले गए हैं उससे फैंस को काफी निराशा भी हुई है। द फीन्ड के रॉ में आने से एक बात साफ हो गई है कि रोमन रेंस और उनके बीच मैच अभी देखने को नहीं मिलेगा। यह एक ऐसी फिउड थी जिसे हर कोई देखना चाहता था।
यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स - 12 अक्टूबर, 2020
इसके अलावा WWE ने एक चौंकाने वाला फैसला और लेते हुए रॉ टैग टीम चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड) को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। इससे पहले स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस को भी रॉ में ड्राफ्ट कर दिा गया था। इसके बाद आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया कि अब न्यू डे अब रॉ और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स अब स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं। दोनों की चैंपियनशिप को अलग ब्रांड में होने के कारण रिवर्स कर दिया गया है।
WWE ड्राफ्ट के पहले राउंड में चुने गए सुपरस्टार्स की लिस्ट:
ड्राफ्ट 2020 के पहले पिक में Raw ने ब्रे वायट, तो SmackDown ने विमेंस चैंपियन बेली को चुना। इसके अलावा Raw ने शार्लेट फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन को भी रिटेन किया। SmackDown को उनके टैग टीम चैंपियन मिल गए हैं।
-Raw - ब्रे वायट 'द फीन्ड'
-SmackDown - स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली
-Raw - रैंडी ऑर्टन 'द लैजेंड किलर'
-SmackDown- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स
-Raw- शार्लेट फ्लेयर
यह भी पढ़ें: WWE Draft, Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट