पूर्व WWE चैंपियन ऐज ने इस साल रॉयल रंबल में 9 साल बाद वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद से लगातार WWE दिग्गज ऐज एक्टिव हैं। WWE रेसलमेनिया में उनका मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ और इसमें उन्हें जीत मिली। इसके बाद WWE बैकलैश में फिर रैंडी ऑर्टन के साथ ऐज का मुकाबला हुआ था। इस मैच में ऐज को हार मिली। ये दोनों ही मैच काफी शानदार हुए। बैकलैश में लेकिन ऐज को चोट लग गई। इसके बाद ऐज ने सर्जरी कराई और वो अब घर में आराम कर रहे हैं। जल्द ही ऐज की वापसी होगी क्योंकि अगस्त में WWE का बड़ा इवेंट समरस्लैम होने वाला है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि वो इससे पहले वापसी कर लेंगे।वैसे तो ऐज की फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ खत्म नहीं हुई है लेकिन ऐज का कॉन्ट्रैक्ट काफी लंबा है। और आने वाले समय में वो कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐज इंजरी के बाद जब वापसी करेंगे तो किन सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 10 सबसे अमीर सुपरस्टार्ससैथ रॉलिंसकई बार इंटरव्यू में ऐज ये बात कह चुके हैं कि वो सैथ रॉलिंस का सामना करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस इस समय विलन रॉ में बने हुए है। ऐज फेस के तौर पर काम कर रहे हेैं। इन दोनों का इतिहास भी शानदार रहा है और यहां से दोनों नई शुरूआत कर सकते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस भी कह चुके हैं कि वो ऐज के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। अगर ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होता है तो ये शायद WWE व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए भी अच्छा कदम होगा।जॉन सीनाWWE में ऐज और जॉन का इतिहास काफी शानदार रहा है। दोनों ने काफी अच्छे मैच फैंस को दिए है। हालांकि इस मैच के होने की उम्मीद कम है। जॉन सीना पार्ट टाइमर की भूमिका में इस समय काम कर रहे हैं। वो बड़े इवेंट्स में ही नजर आ रहे हैं। ऐज फुल टाइमर के तौर पर काम कर रहे हैं। अगर ऐज और जॉन सीना का मुकाबला होता है तो इससे बिजनेस को फायदा होगा। लेकिन इस स्टोरीलाइन का आगे कोई महत्व नहीं रह जाएगा। किसी पीपीवी के मेन इवेंट में इऩ दोनों के बीच एक अंतिम मैच फैंस भी देखना चाहते हैं।It was LIGHTS OUT for @JohnCena at #WWEBacklash 2009... @WWETheBigShow @EdgeRatedR pic.twitter.com/61GHt3JQJB— WWE (@WWE) May 6, 2018