WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक डीन एम्ब्रोज़ अब कंपनी का हिस्सा नहीं रहेंगे। जैसा की हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि डीन एम्ब्रोज़ ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है जिसके बाद डीन एम्ब्रोज़ अब WWE में नज़र नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर की रैसलिंग को पसंद करते हैं और 2 जो नफरत करते हैं
डीन एम्ब्रोज़ अब फ्री एजेंट बन गए हैं साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक नया अकाउंट बनाया है जिसमें उन्होंने अपना नाम जॉन मोक्सली लिखा है। आपको सुनकर शायद हैरानी होगी लेकिन डीन एम्ब्रोज़ इंडिपेंडेंट रैसलिंग में जॉन मोक्सली के नाम से जाने जाते थे।
फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि डीन एम्ब्रोज़ WWE के बाद किस कंपनी में रैसलिंग करते हुए नज़र आएंगे। आइए एक नज़र डालते हैं जॉन मोक्सली के लिए 3 शानदार विकल्प जो वह WWE के बाद चुन सकते हैं।
#न्यू जापान प्रो-रैसलिंग
जॉन मोक्सली के पास न्यू जापान प्रो-रैसलिंग के रूप में एक शानदार विकल्प है। न्यू जापान प्रो-रैसलिंग की बात करें तो कंपनी के पास अभी तक जॉन मोक्सली जैसा सुपरस्टार नहीं है। न्यू जापान प्रो-रैसलिंग कंपनी रैसलिंग की दुनिया में एक जानी मानी कंपनी है। ऐसे में जॉन मोक्सली के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े नुकसान जो ब्रॉक लैसनर की वापसी से WWE को होंगे
यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यू जापान और जॉन मोक्सली को इस समय एक दूसरे की जरूरत है। जॉन मोक्सली को न्यू जापान प्रो रैसलिंग में अपने टैलेंट को दिखाने का पूरा मौका मिलेगा वहीं कंपनी के पास यह अच्छा मौका कि वह एक WWE सुपरस्टार को अपने यहां शामिल कर उसका फायदा उठाए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं