The Rock-Cody Rhodes Segment Possible Finishes: WWE Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को टोरंटो, कनाडा में होगा। WWE यूनिवर्स इसे लेकर काफी उत्साहित है। द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स का सैगमेंट भी शो में होने वाला है। रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में आकर कोडी को कुछ चौंकाने वाले ऑफर दिए थे। कोडी को उनका जवाब देना है। मौजूदा समय में काफी उलझन में रोड्स फंसे हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन तरीकों की बात करेंगे जिनसे Elimination Chamber में होने वाले रॉक-रोड्स सैगमेंट का अंत हो सकता है।
#3 WWE Elimination Chamber में कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर हील टर्न ले सकते हैं द रॉक
Raw Netflix डेब्यू शो के बाद से द रॉक के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिला। उन्होंने फेस के रूप में कार्य कर कोडी रोड्स और रोमन रेंस की तारीफ की। SmackDown में भी आकर उन्होंने रोड्स की सराहना की। हालांकि, अंत में उन्होंने अपनी बातों से चौंका दिया था।
Elimination Chamber में कोडी रोड्स और द रॉक के सैगमेंट का अंत चौंकाने वाला हो सकता है। कोडी के ऊपर रॉक हील टर्न ले सकते हैं। वैसे इस चीज की संभावना बहुत ज्यादा लग रही है। ऐसा होने पर दोनों की स्टोरी का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा।
#2 WWE दिग्गज द रॉक के ऑफर को कोडी रोड्स स्वीकार कर सकते हैं
SmackDown में द रॉक ने कोडी रोड्स से कहा कि उन्हें उनकी आत्मा चाहिए। द ग्रेट वन ने चैंपियन से ये भी कहा कि वो उन्हें उनका चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। इन चीजों को सुनने के बाद रोड्स के चेहरे के हाव-भाव बदल गए थे।
Elimination Chamber में होने वाले सैगमेंट के अंत में रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को स्वीकार कर कोडी सभी को हैरान कर सकते हैं। कुछ चीजों से रॉक उन्हें मजबूर भी कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर स्टोरी में नया मोड़ आ जाएगा।
#1 क्या WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस या रैंडी ऑर्टन की वापसी होगी?
WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन की वापसी के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं। कोडी रोड्स और द रॉक के सैगमेंट में भी इनकी दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। हो सकता है कि सैगमेंट के अंत में कोई एक वापस आकर स्टोरी की दिशा ही बदल दे।
ऐसा हुआ तो फिर WrestleMania 41 के लिए सभी का उत्साह चरम पर पहुंच जाएगा। रोमन आएंगे तो उससे कोडी और द रॉक दोनों प्रभावित हो सकते हैं। ऑर्टन आते हैं तो उसके बाद भी मामला बिगड़ सकता है।