WWE Survivor Series के बाद द फीन्ड के लिए 3 बड़ी दुश्मनियां 

Image result for firefly fun house

इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज में बहुत से शानदार मुकाबले देखने को मिले। NXT ने वॉर गेम्स में जैसा प्रदर्शन किया था वैसा ही उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में भी किया। NXT ने पहली बार सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लिया था और अपने पहले प्रयास में ही इस ब्रांड को जीत मिली।

Ad

WWE के वर्ल्ड चैंपियंस ने एक दूसरे का सामना नहीं किया बल्कि उन्होंने अलग-अलग मुकाबलों में अपने टाइटल का बचाव किया। द फीन्ड ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबले में किया। ये मुकाबला फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।

WWE का अगला पीपीवी TLC है और ये दिसंबर महीने के बीच में होगा। यह देखना होगा कि TLC में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन-सा सुपरस्टार फीन्ड को चैलेंज करता है।

ये भी पढ़ें: Survivor Series में बाप-बेटे मिलकर भी ब्रॉक लैसनर को हरा नहीं पाए

यह तीन सुपरस्टार्स हैं जो फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं-

#3 डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन और द फीन्ड
डेनियल ब्रायन और द फीन्ड

डेनियल ब्रायन ने सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड का सामना किया लेकिन वह उसमें हार गए थे। उन्हें एक रीमैच मिल सकता है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच सर्वाइवर सीरीज का मुकाबला एक साधारण मुकाबले की तरह ही था।

Ad

डेनियल ब्रायन फैंस की नज़रों में फिर से बेबीफेस बन गए हैं और फीन्ड एक विलन के किरदार में हैं। यह देखते हुए कहा जा सकता है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक लंबी दुश्मनी चल सकती है। डेनियल ब्रायन और फीन्ड के दुश्मनी दो हफ्तों पहले ही शुरू हुई थी जब फीन्ड ने बैकस्टेज में डेनियल ब्रायन पर हमला किया था। यह दोनों सुपरस्टार्स फैंस के सामने एक अच्छा मुकाबला पेश कर सकते हैं। दोनों अगर अपनी दुश्मनी TLC तक लेकर जाएं तो यह दोनों कंपनी के लिए और अच्छा काम कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 कोफी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन स्मैकडाउन के प्रीमियर शो में अपना टाइटल ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले में हार गए थे जिसके बाद उन्हें उसे वापस जीतने के लिए रीमैच भी नहीं मिला था। अगले कुछ हफ्तों में कोफी ने बिग ई के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीता।

Ad

किंग्सटन अभी WWE में एक बेबीफेस के किरदार में काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ फीन्ड ने जबसे WWE में अपनी शुरुआत की है तबसे वह WWE के बेबीफेस रेसलर्स पर हमला कर रहे हैं और यह बात चौंकाने वाली नहीं होगी अगर वह अपना अगला हमला वह पूर्व WWE चैंपियन पर करें।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में अपनी शुरुआत वायट फैमिली के चौथे मेंबर के रूप में की थी। स्ट्रोमैन ने क्राउन ज्वेल में टायसन फ्यूरी का सामना किया था जिसमें वह हार गए थे। सर्वाइवर सीरीज में भी वह काउंटऑउट से बाहर हो गए थे। सर्वाइवर सीरीज के बाद ब्रॉन के लिए आगे कोई दुश्मनी नहीं बची है।

लेकिन वह फीन्ड से बदला लेने के लिए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। कुछ हफ्तों पहले फीन्ड ने ब्रॉन पर हमला किया था और उन्हें मैंडीबल क्लॉ दिया था। WWE के लाइव इवेंट स्टारकेड में फीन्ड और ब्रॉन का मुकाबला तय है जोकि दिसंबर के पहले हफ्ते में जॉर्जिया में होगा। इस वजह से जल्द ही दोनों रेसलर्स के बीच दुश्मनी शुरू हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications