#2 सिजेरो
सिजेरो ने शेमस के साथ टैग टीम में बहुत बढ़िया काम किया था। उन दोनों ने कई मौकों पर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। WWE ने सुपरस्टार शेक-अप के बाद दोनों को अलग कर दिया। अब सिजेरो रॉ का हिस्सा बन गए है।
सिजेरो WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक है। WWE ने शायद उन्हें सिंगल्स पुश देने के लिए टैग टीम डिवीज़न से अलग किया है। WWE वाइल्ड कार्ड रूल के जरिए सिजेरो को स्मैकडाउन पर भेजकर उन्हें मिड-कार्ड चैंपियनशिप के लिए मौका दे सकती हैं।
यह दोनों सुपरस्टार्स निरन्तर रूप से अच्छे मैच दे सकते हैं। WWE फिन बैलर और सिजेरो के बीच स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी में मैच बुक कर सकती हैं। WWE के पास सिजेरो का उपयोग करने का अच्छा मौका है। वह भविष्य में IC चैंपियनशिप को जीत भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुए