#1 रैंडी ऑर्टन
सुपर शोडाउन में WWE ने रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच मैच बुक किया था। यह मैच पूरे शो का सबसे अच्छा मैच साबित हुआ। रैंडी ने मैच में द गेम को हरा दिया। इस मैच के बाद ऑर्टन ने ट्विटर पर फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई।
ऑर्टन ने ट्विटर पर बताया था कि उनके WWE करियर की पहली चैंपियनशिप IC टाइटल ही थी। उन्होंने फिन बैलर से चैंपियनशिप को वापस लेने के बारे में भी बात की। उन्होंने शायद WWE के भविष्य के प्लान को फैंस के सामने ला दिया।
दोनों ही स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा है और उन्होंने अभी तक एक दूसरे का सामना नहीं किया है। WWE आने वाले कुछ महीनों के लिए रैंडी ऑर्टन बनाम फिन बैलर के बीच चैंपियनशिप फ़्यूड को तैयार कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 रैसलर्स जो ट्रिपल एच के कहने पर WWE में आए
Edited by PANKAJ