रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हरा सैथ रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। जी हाँ! आपने सही सुना साल की सबसे बड़ी पीपीवी में 'द बीस्ट' को हराते हुए सैथ रॉलिंस ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की है।
हालांकि मैच का स्तर औसत ही रहा, इसलिए फैंस को थोड़ा तो मलाल जरूर होगा। मगर जैसी कि उम्मीद थी, लैसनर ने मैच में अधिक समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी। यदि ऐसा नहीं होता तो मैच और भी बदतर स्थिति में पहुँच सकता था।
एक के बाद एक जर्मन सुपलेक्स के बाद सैथ रॉलिंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। लेकिन यहाँ मैच ने नया मोड़ लिया जब रॉलिंस ने लो-ब्लो का प्रयोग कर मैच पर अपनी पकड़ बनाई।
अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के हाथों में है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं ऐसे कुछ रैसलर्स पर जो अब रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं।
3) रोमन रेंस
जब फरवरी के अंत में जब रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया के उपचार के बाद वापसी की। तभी से WWE फैंस के दिमाग में एक ही बात घूम रही है कि रोमन रेंस कितने समय बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनेंगे।
जिस तरह रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस को जीत हासिल हुई है। उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब वह समय अधिक दूर नहीं जब 'द शील्ड' के दो पार्टनर्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियन बनने की जंग छिड़ने वाली है।
यह संभव ही एक रोचक जंग होगी। लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दो बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप फ्यूड सफल हो पाएगी। खैर! जवाब जल्द ही मिल जाएगा और यदि इन दो जिगरी दोस्तों के बीच चैंपियनशिप की जंग छिड़ती है, इससे बेहतर क्या हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
2) ड्रू मैकइंटायर
बेशक रैसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली है। लेकिन यह कहना अभी के लिए गलत होगा कि ड्रू मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड से बाहर करने का मन बनाया जा रहा है।
जिस तरह पिछले कुछ महीनों में उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए अब मैकइंटायर को कम से कम इस स्टोरीलाइन का हिस्सा न बनाना, पिछले महीनों की मेहनत पर पानी फेर सकता है।
यह असंभव सी बात प्रतीत होती है कि जब कोई सुपरस्टार कंपनी का सबसे बड़ा हील बनने वाला हो और उसे चैंपियनशिप फ्यूड में जगह न मिले। आपको याद दिला दें कि जब रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में WWE को बड़े सुपरस्टार की जरूरत थी, तो ड्रू मैकइंटायर ने हील डिवीज़नर अपने मजबूत कंधों पर संभाले रखी थी।
1) एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स बनाम सैथ रॉलिंस, इस मैच के बारे में सोच कर ही रोंगटे खड़े हो गए हैं। हालांकि यह एक ऐसा मैच है जो काफी दूर खड़ा नजर आ रहा है। क्योंकि ये दोनों अभी तक एक दूसरे के सामने भी नजर नहीं आए हैं और स्टोरीलाइन बिल्ड करने में काफी वक्त लग जाएगा।
यह मानने वाली बात है कि एजे स्टाइल्स मौजूदा स्मैकडाउन रोस्टर में लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। इसीलिए अब उनके लिए ब्लू ब्रांड में कुछ खास बाकी नहीं रह गया है। 15 और 16 अप्रैल को सुपरस्टार शेकअप में एजे स्टाइल्स को रॉ का हिस्सा बनते देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
एजे स्टाइल्स को नए सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा करने का मौका मिलेगा ही, साथ ही साथ उन्हें सैथ रॉलिंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनने में भी आसानी होगी।