#2 फैंस को ब्रॉक लैसनर की याद दिलवाना
ब्रॉक लैसनर को नापसन्द करने का सिर्फ एक ही बड़ा कारण से और वह है उनका टाइम। बतौर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक बहुत कम मौकों पर टीवी पर आते थे। वह महीनों तक टाइटल को रॉ पर भी नहीं लाते थे जिससे फैंस कंपनी से काफी ज्यादा नाराज भी रहते थे।
दो असफल MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन के बाद ब्रॉक लैसनर का बतौर मिस्टर मनी इन द बैंक बनना काफी ज्यादा रोचक रहा है। अब वह रॉ पर न आने के बाद भी अपने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के बारे में बात कर सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर टीवी पर न होने बाद भी अपनी स्टोरीलाइन को चला सकते हैं। पॉल हेमन ने इससे पहले भी कई मौकों पर कैश-इन करने के बारे में बात की है लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ। फैंस को ब्रॉक में रुचि रखने के लिए शायद एक्सट्रीम रूल्स में कैश-इन करने के बारे में बताया गया है।
ये भी पढ़ें:- डीन एम्ब्रोज़ ने WWE के बड़े फैसले की तारीफ की