रेसलमेनिया 36 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है और इसके बाद रॉ और स्मैकडाउन के स्पेशल एपिसोड का भी अंत हो चुका है। WWE ने रेसलमेनिया के बाद कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल, रेसलमेनिया के बाद रॉ के एपिसोड में बताया गया कि स्मैकडाउन के स्टार अपोलो क्रूज रॉ में आ चुके हैं।
इसके अलावा NXT के स्टार्स ने भी रॉ और स्मैकडाउन में कदम रखा है। यह बात तो तय है कि WWE धीरे-धीरे सुपरस्टार्स शेक-अप को आगे बढ़ा रहा है और भविष्य में कई स्टार्स अपने ब्रांड को बदल सकते हैं। हर साल रेसलमेनिया के बाद रॉ और स्मैकडाउन के रोस्टर में बदलाव होता है।
ये भी पढ़ें:- 9 साल बाद WWE में वापसी करने वाले दिग्गज ऐज ने 17 बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई
इस साल भी कहा जा सकता है कि रॉ और स्मैकडाउन के कई स्टार्स जल्द ही ब्रांड बदल सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो कुछ समय में रॉ से स्मैकडाउन में जा सकते हैं।
#3 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले WWE के सबसे टैलेंटेड और ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक है लेकिन WWE ने उन्हें सही तरह से उपयोग नहीं किया। पिछले कुछ महीनों से वे जॉबर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि उन्हें एक टॉप स्टार के रूप में बुक किया जाना चाहिए था।
बॉबी को एक नई और फ्रेश शुरुआत की जरूरत है। लैश्ले को WWE स्मैकडाउन में भेज सकता है और यहां वे एक नई शुरुआत कर सकते हैं। स्मैकडाउन में उनके पास प्रतिद्वंदी के रूप में कई सारे विकल्प रहने वाले हैं और इस वजह से उनका ब्लू ब्रांड में कद बढ़ सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं