हर साल मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिलता है और ये बड़ा मैच सालों से आयोजित किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी WWE ने भी लैडर मैच बुक किया है। अबतक कार्मेला, एलेक्सा ब्लिस और बेली ने इस ब्रीफकेस को जीता है।
अब 2020 में बिना दर्शकों के बीच WWE मनी इन द बैंक पीपीवी बुक करेगा। इस दौरान विमेंस स्टार्स के बीच भी लैडर मैच हो और विजेता कभी भी किसी भी ब्रांड की विमेंस चैंपियन को एक टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 9 साल बाद WWE में वापसी करने वाले दिग्गज ऐज ने 17 बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई
मेंस लैडर मैच की तरह ही विमेंस लैडर मैच में भी रॉ और स्मैकडाउन की स्टार्स हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स के इस मुकाबले को जीतने के सबसे ज्यादा चांस है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 फीमेल स्टार्स के बारे में को मिस मनी इन द बैंक बन सकती हैं।
#3 असुका
असुका का WWE करियर बढ़िया रहा है। NXT में वो अनडिफिटेड रही। इसके अलावा उन्होंने पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच भी जीता। असुका एक बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर चुकी हैं और पिछले कुछ महीनों से वह विमेंस टैग टीम चैंपियन थी।
WWE ने हाल ही में उनसे टाइटल ले ली है और ये एक इशारा है कि वो विमेंस लैडर मैच का हिस्सा बन सकती हैं और इस मैच को जीत सकती हैं। फैंस और बैकस्टेज मैनेजमेंट को उनका गिमिक काफी पसंद आ रहा है। इस वजह से WWE उन्हें मिस मनी इन द बैंक बना सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं