स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा साबित हुआ। WWE ने शो को पहले से टेप दिया था और यहां कुछ बड़ी चीज़ें हुई। WWE ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अगले हफ्ते के लिए कुछ और बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी। WWE ने स्मैकडाउन के अगले एपिसोड के लिए 5 घोषणा की है जहां डेनियल ब्रायन और सिजेरो के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मैच होगा। इसके नतीजे से मनी इन द बैंक पीपीवी के सबसे अहम मैच पर असर पड़ेगा। इसके अलावा बिग ई, जे उसो और द मिज़ के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा और यहां स्मैकडाउन की टैग टीम टाइटल्स दांव पर होगी। यह अंतिम मौका होगा जब शायद न्यू डे और द उसोज़ के पास चैंपियन बनने का मौका होगा। ये भी पढ़ें:- 9 साल बाद WWE में वापसी करने वाले दिग्गज ऐज ने 17 बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताईNext week's #SmackDown on FOX is gonna be 🔥🔥🔥! pic.twitter.com/zfz0DSa314— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 11, 2020टमिना का सामना पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स से होगा और अगर टमिना ये मैच जीत जाती हैं तो उन्हें बेली के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल जाएगा। इसके बाद संभावित रूप से मनी इन द बैंक में मैच हो सकता है। विमेंस मनी इन द बैंक में जगह बनाने के लिए नेओमी और वापसी कर रही स्टार डैना ब्रूक के बीच एक मैच होगा। साथ ही सोन्या डेविल अगले हफ्ते स्मैकडाउन में मैंडी रोज़ के सामने अपना पक्ष रखने का प्रयास करेंगी। WWE ने अब तक इन 5 चीज़ों की घोषणा की है और आने वाले समय में कंपनी और कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर सकता है। इसलिए स्मैकडाउन का अगला एपिसोड सबसे ज्यादा रोचक साबित होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं