2- सोन्या डेविल को टीवी से दूर करने के लिए
हर एक WWE सुपरस्टार के करियर में एक समय आता है, जहां उन्हें स्टोरीलाइन न होने की वजह से टीवी से दूर किया जाता है। सोन्या और मैंडी की दुश्मनी ज्यादा पर्सनल हो गयी थी।
चीज़ों को फिर शांत करने के लिए सोन्या को टीवी से दूर किया गया है। इस दौरान मैंडी रोज़ को सिंगल्स पुश मिल सकता है। साथ ही डेविल वापसी करके फिर रेसलमेनिया सीजन के आसपास रोज़ के साथ दुश्मनी शुरू कर सकती है।
1- अपनी निजी परेशानियों को दूर करने के लिए
हाल ही में एक व्यक्ति ने सोन्या डेविल के घर में घुसकर उन्हें और मैंडी रोज़ को धमकी देने की कोशिश की थी। इस दौरान सोन्या वहां से भाग निकली थी।
इस असल जीवन की घटना के बाद उस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया और अभी केस जारी है। WWE द्वारा इस स्टीप्यूलेशन से सोन्या डेविल को अपनी निजी समस्या दूर करने के लिए समय दिया है। थोड़े महीनों बाद उनकी WWE में वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam, 23 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें