जैसा कि आप सभी जानते हैं सैथ रॉलिंस इस साल रॉयल रंबल जीते और उन्होंने रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर को अपने खिलाफ चुना और उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दी। इस चुनौती को ब्रॉक ने अपने ही अंदाज़ में स्वीकार किया और उन्हें उसी शो के दौरान रिंग में लगातार 6 F5 दे मारा।
इससे WWE यूनिवर्स और फैंस को एक बार फिर लंबे समय के बाद कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जो रोमन रेंस के अक्टूबर में चैंपियनशिप छोड़ने के बाद से नजर नही आई। ब्रॉक लैसनर फिर से अपने पार्ट टाइमर रोल में रहे और ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर को कम्पनी द्वारा फिर से उनके खिलाफ मौका दिया गया लेकिन उन्हें वापिस भी ले लिया गया।
यह निश्चित ही फैंस को नाराज करने वाली बात है क्योंकि ब्रॉक ने बहुत लंबे समय से इस टाइटल को अपने पास रखा है। अब देखना यह है कि क्या सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब होंगे?
हमे लगता है सैथ रॉलिंस भी इस बार मुकाबला हार सकते हैं और ब्रॉक लैसनर फिर से टाइटल डिफेंड करेंगे। आज हमने उन 3 सम्भावित कारणों की सूची तैयार की है, जिनकी वजह से ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस को हराकर फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे:
#3 सैथ रॉलिंस रॉ से स्मैकडाउन में जायेंगे
वर्तमान में कुछ समय से स्मैकडाउन की रेटिंग में लगातार गिरावट हो रही है और रॉ रोस्टर टॉप पर बना हुआ है जो रोमन रेंस के वापिस आने के बाद से एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ा है।
स्मैकडाउन लाइव में वर्तमान में डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर इसके टॉप सुपरस्टार हैं। अब सुपरस्टार शेक-अप के दौरान कुछ सुपरस्टार्स शायद रॉ में शिफ्ट होने वाले हैं। बैकी लिंच और शार्लेट रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रेस में है, इसलिए शायद इनमें से एक या दोनों ही सुपरस्टार्स रॉ में जा सकती हैं। हमे लगता है कंपनी को रॉ रोस्टर से कुछ सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन में स्विच कर देना चाहिए, इसके लिए सैथ रॉलिंस एक बेहतर सुपरस्टार हैं। यह निश्चित ही ब्लू ब्रांड को फिर से आगे बढ़ाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आगे आएं
ब्रॉक लैसनर के क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल जीतने से पहले रोमन रेंस के पास ही यह ख़िताब था लेकिन ल्यूकीमिया बीमारी के कारण उन्हें ये अपनी चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी और WWE से चले गए। जिसके बाद से अभी तक यह टाइटल ब्रॉक लैसनर के पास ही है। रोमन के जाने के बाद से कम्पनी यूनिवर्सल टाइटल के लिए प्रबल दावेदार को खोज नहीं पाई है।
हालाँकि बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर को मौके दिए गए लेकिन उन्हें टाइटल नही सौंपा गया। फ़िलहाल सैथ रॉलिंस भी इस चैंपियनशिप के लिए एक प्रबल दावेदार हैं लेकिन शायद कंपनी उन्हें अभी यह मौका नही देना चाहती और शायद फिर से एक बार रोमन रेंस को इस टाइटल के लिए आगे करना चाहती है।
यदि सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में हार जाते हैं तो यह निश्चित ही दर्शकों और फैन्स को एक बार फिर निराश करेगा लेकिन रोमन रेंस के इस चैंपियनशिप के लिए आगे आने के बाद शायद यह निर्णय सही साबित होगा।
#1 ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 के बाद भी WWE में रहेंगे
कुछ समय से WWE यूनिवर्स में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 के बाद UFC में वापस जा सकते हैं और डेनियल कॉर्मियर से UFC हैवीवेट टाइटल के लिए मुकाबला लड़ने वाले हैं। इस वजह से ब्रॉक लैसनर WWE से चले जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने ब्रॉक के रैसलमेनिया 35 के बाद अनुबंध पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन हाल ही में यह अफवाह आ रही है कि शायद डेनियल कॉर्मियर UFC में चोटों से पीड़ित थे जिसकी वजह से ब्रॉक vs डेनियल कॉर्मियर मुकाबले में देरी हो सकती है।
इसे देखते हुए लगता है कि ब्रॉक लैसनर WWE के साथ लंबे समय तक रहने का फैसला कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर किसी भी कंपनी के लिए एक बड़ी पसन्द हैं, जिसमें विंस मैकमोहन हमेशा उन्हें WWE में रखना चाहेंगे।
अगर ब्रॉक लैसनर लंबे समय तक कंपनी में बने रहने का फैसला करते हैं, तो रोमन रेंस के अलावा यूनिवर्सल टाइटल के लिए किसी को भी उन्हें हराते हुए देखना बहुत मुश्किल है। इसलिए शायद यहां सैथ रॉलिंस मुकाबला हार सकते है और ब्रॉक WWE में जुड़े रहेंगे।