3 कारणों से Seth Rollins को हराकर AJ Styles को Night of Champions में नया WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए

aj styles seth rollins world heavyweight championship final
क्या एजे स्टाइल्स को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए?

WWE: WWE ने कुछ समय पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई थी और अब इस बेल्ट को पाने के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles), फाइनल में पहुंचने वाले 2 सुपरस्टार्स हैं और चैंपियनशिप पाने के लिए उनकी भिड़ंत नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में होगी।

रॉलिंस और स्टाइल्स, दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस रहे हैं और अब उनके पास दोबारा रोस्टर को डॉमिनेट करने का मौका होगा। मगर इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों से आपको अवगत कराएंगे, जिनसे रॉलिंस को हराकर AJ Styles को नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहिए।

#)AJ Styles को WWE चैंपियन बने काफी समय हो गया है

Seth Rollins.AJ Styles.World Heavyweight Championship match set 🏆🔥 https://t.co/pynGdDeyRG

एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में WWE में कदम रखा था और वो उसी साल Backlash में डीन एम्ब्रोज़ को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने। वहीं अभी तक उनकी दूसरी और आखिरी चैंपियनशिप जीत नवंबर 2017 में आई और ये टाइटल उन्होंने जिंदर महल को हराकर हासिल किया था।

उनका टाइटल रन 371 दिनों तक चला और इसका अंत नवंबर 2018 में हुआ। उसके बाद द फिनॉमिनल वन कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन तीसरी बार टाइटल अपने नाम नहीं कर सके हैं। हालांकि सैथ रॉलिंस भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन स्टाइल्स का नाम दिग्गजों में लिया जाता है, इसलिए कंपनी को उनके वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के सूखे को खत्म कर वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए जिससे उनकी लिगेसी मजबूत हो सके।

#)उन्हें Raw को डॉमिनेट करने का मौका मिलना चाहिए

Loved that Mia Yim led the charge of the OC to congratulate AJ Styles‼️. AJ and the OC might be going to Raw‼️ #SmackDown https://t.co/RPN2eERb6s

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में SmackDown की तरफ से एजे स्टाइल्स और Raw की तरफ से सैथ रॉलिंस ने फाइनल में प्रवेश पाया है। मगर आपको याद दिला दें कि ये टाइटल Raw में रहने वाला है, इसलिए अगर स्टाइल्स चैंपियन बने तो संभव ही उन्हें रेड ब्रांड में ज्यादा अपीयरेंस देने होंगे।

स्टाइल्स अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियन तो बने हैं लेकिन कभी डिवीजन को पूरी तरह डॉमिनेट करने का मौका नहीं मिल पाया है। अगर स्टाइल्स SmackDown में रहकर चैंपियन बनने की कोशिश करते रहे तो उनकी कठिनाइयां बढ़ती चली जाएंगी क्योंकि रोमन रेंस के डॉमिनेंस को खत्म करना आसान नहीं है। इसलिए WWE को उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाकर Raw रोस्टर को डॉमिनेट करने का मौका देना चाहिए। वो असल में रोस्टर को डॉमिनेट करना डिज़र्व भी करते हैं।

#)द ओसी को लीड करते हुए द ब्लडलाइन की सबसे बड़ी विरोधी टीम बनाएं

Aj Styles mentioned on commentary Roman reigns is his next target. 👀 #SmackDown https://t.co/7E7AUHGtcE

एजे स्टाइल्स ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद वापसी की थी और वो इस समय द ओसी को लीड कर रहे हैं। इस टीम को वापसी के बाद काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है और संभव है कि वो बहुत जल्द कंपनी के टॉप फैक्शंस में से एक के रूप में अपनी लिगेसी बिल्ड करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

आपको बता दें कि द ब्लडलाइन ने लंबे समय तक अपना वर्चस्व कायम रखा है, लेकिन स्टाइल्स अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए द ओसी को ब्लडलाइन की सबसे बड़ी विरोधी टीम बना सकते हैं। मगर ट्राइबल चीफ और उनके ग्रुप के समक्ष खड़े होने के लिए उनकी विरोधी टीम के लीडर का भी चैंपियन होना जरूरी है। इसलिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन स्टाइल्स और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की भिड़ंत धमाकेदार रह सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment