3 कारणों से WWE में AJ Styles को Roman Reigns का अगला चैलेंजर बनना चाहिए

roman reigns vs aj styles
क्या एजे स्टाइल्स को रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनना चाहिए?

Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अभी ब्रेक पर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam 2023) में जे उसो (Jey Uso) को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था। अब बड़ा सवाल ये है कि उनका अगला चैलेंजर कौन होगा क्योंकि इस संबंध में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

मगर पिछले कुछ हफ्तों में एजे स्टाइल्स को द ब्लडलाइन मेंबर्स के खिलाफ खड़े होते देखा गया है। यहां तक कि SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने पॉल हेमन पर भी हाथ उठाने की कोशिश की थी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे एजे स्टाइल्स को Roman Reigns का अगला चैलेंजर बनना चाहिए।

#)दिग्गज रेसलर AJ Styles के खिलाफ स्टोरीलाइन से WWE में Roman Reigns का टाइटल रन ज्यादा आइकॉनिक बन पाएगा

एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में अपना WWE डेब्यू किया था, जिसके बाद वो इस प्रमोशन में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। मगर आपको याद दिला दें कि उनका प्रो रेसलिंग करियर पिछले करीब ढाई दशकों से चला आ रहा है और आज इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी परफॉर्मर्स में उनकी गिनती की जाती है।

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि Roman Reigns अब तक गोल्डबर्ग, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। एजे स्टाइल्स भी एक लैजेंड हैं और उनके खिलाफ स्टोरीलाइन से ट्राइबल चीफ का टाइटल रन ज्यादा यादगार और आइकॉनिक बन पाएगा।

#)ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान रोमन रेंस का सामना एजे स्टाइल्स से नहीं हुआ है

Roman Reigns पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के मेंस रोस्टर को डॉमिनेट कर रहे हैं। उनका यूनिवर्सल टाइटल रन 1100 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत के बाद से ही अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं

अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने कई महान रेसलर्स को मात दी है, लेकिन अब भी कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे उनका अब तक सामना नहीं हुआ है। इनमें से एक नाम एजे स्टाइल्स का भी है। स्टाइल्स ना केवल हील बल्कि बेबीफेस किरदार में भी अच्छा काम कर चुके हैं, इसलिए उनकी काबिलियत पर संदेह करने का कोई अर्थ नहीं। अपनी इसी काबिलियत की मदद से वो रोमन के खिलाफ स्टोरीलाइन को भी यादगार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

#)रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स फिउड से एजे स्टाइल्स को दोबारा अच्छा मोमेंटम मिल पाएगा

पिछले कुछ समय की बात करें तो एजे स्टाइल्स बहुत कम सिंगल्स चैंपियनशिप मुकाबलों का हिस्सा बने हैं। ये भी बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि लंबे समय से द फिनॉमिनल वन ने कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है। वो काफी समय से किसी टॉप स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं।

चूंकि Roman Reigns केवल SmackDown ही नहीं बल्कि WWE के भी टॉप सुपरस्टार हैं। उनके खिलाफ स्टोरीलाइन मिलना किसी भी रेसलर को बहुत फायदा पहुंचा सकता है। इसलिए ट्राइबल चीफ के साथ काम करने से एजे स्टाइल्स भी एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर अपना खोया हुआ मोमेंटम दोबारा हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications