3 कारण क्यों Brock Lesnar की WWE Survivor Series 2024 के बाद वापसी होनी चाहिए 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Brock Lesnar, CM Punk,
क्या WWE में ब्रॉक लैसनर की होगी सीएम पंक-रोमन रेंस की कहानी में एंट्री? (Photo: WWE.com)

Reasons Brock Lesnar Should Return After Survivor Series: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। हालांकि, वो एक साल से ज्यादा समय से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में दिखाई नहीं दिए हैं। उनकी वापसी को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आई लेकिन सभी झूठी साबित हुईं। WWE ने यह जरूर संकेत दिए हैं कि ब्रॉक की एक दिन जरूर वापसी होगी। अगर ऐसा है तो इस चीज में देरी नहीं करनी चाहिए और उनका Survivor Series के बाद रिटर्न कराना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर की WWE Survivor Series 2024 के बाद वापसी होनी चाहिए।

3- WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर को कई बार मेंशन किया जा चुका है

ब्रॉक लैसनर के विवादों में फंसने के लिए उन्हें WWE इतिहास से मिटाए जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि ब्रॉक का कई मौकों पर टीवी पर जिक्र हो चुका है। सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स जैसे कई बड़े स्टार्स भी लैसनर के बारे में बात करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

वहीं, Raw के आखिरी एपिसोड में ज़ेवियर वुड्स ने ब्रॉक लैसनर द्वारा 6 सेकेंड में कोफी किंग्सटन को हराए जाने का जिक्र किया था। देखा जाए तो WWE टीवी पर ब्रॉक का मेंशन किए जाने से फैंस के मन में उनके रिटर्न को लेकर उम्मीद जग जाती है। अब कंपनी को फैंस की भावनाओं से खेलना बंद करना चाहिए और उनकी Survivor Series के बाद वापसी कराके WWE यूनिवर्स को खुश होने का मौका देना चाहिए।

2- ब्रॉक लैसनर की WWE Survivor Series के बाद वापसी होने पर उनके लिए कोई मैच लड़े बिना 2024 खत्म होने से बच जाएगा

ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE टीवी से गायब हैं। इस वजह से साल 2024 में उनका एक भी मैच देखने को नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो 2024 समाप्त होने की कगार है और ऐसा लगने लगा है कि ब्रॉक बिना मैच लड़े ही इस साल का अंत कर देंगे।

हालांकि, अभी भी WWE को 2024 में Saturday Night'S Main Event का आयोजन करना बाकी है। अगर कंपनी Survivor Series के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी कराती है तो उनका इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मुकाबला कराने का मौका होगा। इस स्थिति में ब्रॉक के लिए साल 2024 बिना मैच लड़े खत्म होने से बच जाएगा।

1- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी कराके उन्हें रोमन रेंस, पॉल हेमन और सीएम पंक के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए

सीएम पंक ने इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के साथ मीटिंग के दौरान पॉल हेमन को उन दोनों का ही वाइजमैन बताया था। इस वजह से Survivor Series के बाद पंक और रोमन के बीच हेमन को लेकर राइवलरी होने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। देखा जाए तो सीएम, रेंस की तरह ब्रॉक लैसनर भी WWE में पॉल हेमन गाय रह चुके हैं।

यही नहीं, हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक की तुलना में लैसनर के साथ ज्यादा सालों तक काम किया था। इस वजह से ब्रॉक को रोमन, पॉल और पंक की स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाने का मतलब बनता है। अगर WWE Survivor Series के बाद ब्रॉक लैसनर की वापसी कराते हुए उन्हें इस कहानी का हिस्सा बनाती है तो इसका रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। साथ ही, ब्रॉक vs रेंस vs सीएम का ट्रिपल थ्रेट मैच होने की संभावना बढ़ जाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications