Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच मुकाबला हुआ। दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। कोडी रोड्स ने इस मुकाबले को जीतकर खास अंदाज में जश्न मनाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Pics that go hard. #Summerslam #WWE pic.twitter.com/z4VXw9HhKs709Pics that go hard. #Summerslam #WWE pic.twitter.com/z4VXw9HhKsकोडी रोड्स ने मैच शुरू होते ही लैसनर पर अटैक कर दिया था। हालांकि कुछ देर बाद लैसनर ने वापसी की। कोडी ने रिंग के बाहर लैसनर के ऊपर सुसाइड डाइव लगाई। ऐसा लगा था कि रोड्स का दबदबा बने रहेगा लेकिन द बीस्ट ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने कोडी के ऊपर रिंग के अंदर हमला किया। द बीस्ट ने उनके ऊपर कुछ सुपलेक्स लगाए। कोडी की मां भी एरीना में मौजूद थीं, वो भी काफी मायूस नज़र आ रही थीं।लैसनर लगातार कोडी को सुपलेक्स लगा रहे थे। रोड्स की हालत खराब हो गई थी। कोडी को रिंग के अंदर लैसनर आने नहीं दे रहे थे। रेफरी लगातार गिनती गिन रहे थे, हालांकि कोडी दस गिनती से पहले रिंग में आ जा रहे थे। कोडी को बीस्ट ने रिंगसाइड में शानदार एफ-5 दिया। लैसनर ने फिर से कमेंट्री टेबल पर रोड्स को एफ-5 दिया। हालांकि रेफरी के 10 गिनने से पहले फिर से कोडी रिंग के अंदर आ गए।ब्रॉक ने रिंग के अंदर कोडी को सुपलेक्स दिया लेकिन कोडी ने इस दौरान टर्नबकल निकाल दिया था। कोडी ने लैसनर को दो बार रिंगपोस्ट पर मारा और फिर स्टील स्टेप्स से हमला किया। रोड्स ने जबरदस्त कमबैक किया। उन्होंने ब्रॉक को कोडी कटर देकर पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लैसनर ने कोडी को किमुरा लॉक भी लगाया लेकिन कुछ देर बाद रोड्स ने रोप्स को पकड़ लिया था। कोडी ने बीस्ट को टर्नबकल पर पटका और फिर उन्हें ही किमुरा लॉक लगा दिया था। लैसनर ने वापसी करने की सोची लेकिन उन्हें बिल्कुल भी मौका नहीं मिला। अंत में कोडी ने ब्रॉक को तीन लगातार क्रॉस रोड्स लगाए और पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद कुछ अलग नजारा देखने को मिला। द बीस्ट ने कोडी से हाथ मिलाया और फैंस के सामने उन्हें शानदार अंदाज में चीयर किया। कोडी ने भी जीत के बाद अपनी मां को गले लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate Cody Rhodes vs Brock Lesnar on a scale of 1-5. #Summerslam #WWE pic.twitter.com/8VNLJOpavl61Rate Cody Rhodes vs Brock Lesnar on a scale of 1-5. ⬇️#Summerslam #WWE pic.twitter.com/8VNLJOpavlWWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर का खराब प्रदर्शन जारीखैर WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर का खराब रिकॉर्ड लगातार जारी है। उन्हें लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्हें अंतिम जीत SummerSlam 2017 में मिली थी।