3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे का मैच जल्दी ख़त्म नहीं होना चाहिए 

ब्रॉक vs रिकोशे
ब्रॉक vs रिकोशे

#2 WWE यूनिवर्स के लिए ड्रीम मैच है

WWE यूनिवर्स
WWE यूनिवर्स

रिकोशे और ब्रॉक लैसनर के बीच हर एक फैन मैच देखना चाहता है। दरअसल, ब्रॉक WWE के सबसे ताक़तवर सुपरस्टार हैं जबकि रिकोशे इस समय कंपनी के सबसे अच्छे हाईफ्लाइंग रेसलर माने जाते हैं।

फैंस देखना चाहते थे कि एक ताक़तवर रेसलर के सामने हाईफ्लाइंग टैलेंट कैसा काम करता है। मेन रोस्टर में रिकोशे के डेब्यू के बाद से ही इस बड़े मैच के कयास लगाए जा रहे थे और इस वजह से ड्रीम मुकाबला जल्दी खत्म नहीं होना चाहिए।

#1 रिकोशे को अच्छा दिखाने के लिए

रिकोशे
रिकोशे

रिकोशे को अबतक WWE ने बढ़िया तरह से बुक किया है। उन्होंने मेन रोस्टर में आने के बाद US चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा वह एजे स्टाइल्स, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के साथ शानदार मैच दे चुके हैं।

उन्होंने फैंस को काफी प्रभावित किया है और अगर वह आसानी से बड़ा मैच हार जाते हैं तो फैंस की रुचि रिकोशे के ऊपर से हट जाएगी। पॉल हेमन, रिकोशे को अच्छा दिखाने के लिए उन्हें ब्रॉक के खिलाफ थोड़े लंबे समय तक मैच में बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ समय पहले सस्पेंड किया गया था और 2 जिन्हें शायद नहीं