Reasons Cody Rhodes Should Return With Randy Orton: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) WWE Saturday Night's Main Event में खुद पर केविन ओवेंस (Kevin Owens) द्वारा हुए खतरनाक हमले के बाद से ही ब्रेक पर हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कोडी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं। इस वजह से रोड्स के जल्द ही वापसी होने की संभावना है। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन भी केविन द्वारा किए हमले की वजह से लंबे समय से ब्रेक पर हैं। अमेरिकन नाईटमेयर का रैंडी के साथ टीवी पर वापस आना शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों कोडी रोड्स को WWE में रैंडी ऑर्टन के साथ वापसी करनी चाहिए।
3- WWE में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन काफी अच्छे दोस्त हैं
रैंडी ऑर्टन एक वक्त WWE में कोडी रोड्स के मेंटर हुआ करते थे। हालांकि, मौजूदा समय में ये दोनों काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं। रैंडी ने कोडी के कारण ही केविन ओवेंस से दुश्मनी मोल ले ली थी। याद दिला दें, एक वक्त ऑर्टन, केविन और रोड्स ने ग्रुप बना लिया था।
चूंकि, कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन काफी अच्छे दोस्त हैं। कोडी का खुद के साथ रैंडी की वापसी कराने का मतलब बनता है। इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यही नहीं, केविन ओवेंस भी अपने दोनों दुश्मनों को एक साथ वापसी करते हुए देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे।
2- WWE में रैंडी ऑर्टन की वापसी कराने से कोडी रोड्स को बेबीफेस के रूप में काफी फायदा होगा
रैंडी ऑर्टन बड़े स्टार हैं और वो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। रैंडी के लंबे समय से टीवी से गायब रहने की वजह से कई फैंस अब उन्हें मिस करने लगे हैं। याद दिला दें, ऑर्टन नवंबर 2023 में वापसी करने से पहले करीब डेढ़ साल तक एक्शन से दूर रहे थे।
उस वक्त कोडी रोड्स ने रैंडी ऑर्टन की वापसी की घोषणा की थी। अगर कोडी इस बार रैंडी को खुद वापस लेकर आते हैं तो फैंस रोड्स को और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे। इससे अमेरिकन नाईटमेयर को बेबीफेस के रूप में काफी फायदा हो सकता है।
1- कोडी रोड्स के WWE में अकेले वापस आने पर केविन ओवेंस एक बार फिर उनकी हालत खराब कर सकते हैं
केविन ओवेंस मौजूदा समय में खूंखार रेसलर बन चुके हैं। केविन इतनी जल्दी कोडी रोड्स के साथ फिउड खत्म करने के मूड में नहीं लग रहे हैं। अगर कोडी वापस आते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि ओवेंस उनपर एक बार फिर खतरनाक अटैक करके उन्हें ब्रेक पर भेजने की कोशिश कर सकते हैं।
यही कारण है कि अमेरिकन नाईटमेयर को WWE में अकेले वापस आने की गलती नहीं करनी चाहिए। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन को भी प्राइजफाइटर से बदला लेना है। यही कारण है कि कोडी रोड्स को रैंडी के साथ वापसी करके केविन ओवेंस को सबक सिखाना चाहिए।