Why Kevin Owens attacked Cody Rhodes: WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने कोडी रोड्स पर मैच हारने के बाद हमला किया। यह हमला इतना जानलेवा था कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को स्ट्रेचर पर शो के बाद टीवी से दूर किया गया। इस हमले के कई मायने हो सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल में वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने WWE Saturday Night's Main Event 2024 में कोडी रोड्स पर जानलेवा हमला किया।
#3 कोडी रोड्स को टीवी से दूर करके WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में शॉकिंग वापसी कराने के लिए
कोडी रोड्स को WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में देखा जाएगा। ऐसी स्थिति में उनकी वापसी खास लगे इसके चलते जानलेवा हमले का कदम WWE द्वारा उठाया गया है। कंपनी में अक्सर जब किसी रेसलर पर हुए हमले को खास दिखाना हो या ऐसा महसूस करवाना हो कि उसे जानलेवा तरीके से नुकसान पहुंचाया गया होगा, तब ही ऐसा किया जाता है। यही स्थिति है कि WWE ने कोडी रोड्स पर केविन ओवेंस के हाथों हमला करवाया है।
#2 केविन ओवेंस के हील किरदार को WWE में और ताकतवर बनाने के लिए
केविन ओवेंस ने जब से इस साल हील किरदार करना शुरू किया है, वह तब से ही बहुत खतरनाक काम कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने पाइलड्राइवर जैसा बैन मूव लगाकर कुछ समय पहले रैंडी ऑर्टन को टीवी से दूर कर दिया। Saturday Night's Main Event 2024 में उन्होंने कोडी रोड्स पर हमला करके उन्हें भी स्ट्रेचर के जरिए शो से बाहर भेजा। यह केविन के हील किरदार को और ताकतवर दिखाने के लिए लिया गया सही कदम है, क्योंकि अब उनके काम को बहुत ज्यादा गंभीरता से लिया जाएगा। यह संभव है कि इस हमले के चलते उनपर कोई फाइन लगे लेकिन वह भी उन्हें फायदा ही देगा।
#1 WWE इस समय कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस फ्यूड को Royal Rumble 2025 तक रोकना चाहती है
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच 2024 में शुरू हुई दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक की स्टोरी ने फैंस का मनोरंजन किया है। फैंस यह चाहते हैं कि इस स्टोरी को आगे ले जाया जाए और अगर WWE उसको अगर Saturday Night's Main Event 2024 में खत्म कर देती, तो फिर इन दोनों रेसलर्स के पास SmackDown में मौजूदा स्थिति में करने के लिए कुछ खास नहीं रहता। वहीं Royal Rumble 2025 भी 1 फरवरी 2025 को होने वाला है। ऐसे में कंपनी इस स्टोरी को अभी रोक कर रखना चाहती है, ताकि फैंस का मनोरंजन Royal Rumble 2025 में भी किया जा सके।