3 कारणों के चलते SummerSlam में अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस का बड़ा मैच देखने को मिल सकता है

रोमन बनाम टेकर समरस्लैम
रोमन बनाम टेकर समरस्लैम

एक्सट्रीम रूल्स में द अंडरटेकर और रोमन रेंस टीम बनाकर शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं। रॉ के एपिसोड में अंडरटेकर की वापसी ने फैंस को काफी ज्यादा चौंका दिया था। कोई भी नहीं सोच रहा था कि सऊदी अरब में गोल्डबर्ग के खिलाफ खराब मैच देने के बाद भी अंडरटेकर इतनी जल्दी वापसी करने वाले हैं।

रॉ के एपिसोड में टेकर ने 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में आकर रोमन रेंस को शेन और मैकइंटायर के अटैक से बचाया था। इसके कुछ समय बाद ही WWE ने एक्सट्रीम रूल में अंडरटेकर और रोमन को साथ लाने की घोषणा कर दी। कई सारे अफवाहों के अनुसार, समरस्लैम में हमें अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिलने वाला है।

WWE का रोमन और टेकर को साथ में लाने का कोई तो मतलब है वरना द डैडमैन रोमन की मदद क्यों करते। WWE हमें अंडरटेकर और द बिग डॉग को साथ में दिखाकर संकेत दे रही है कि समर के सबसे बड़े शो के लिए बड़ा मेन इवेंट होने वाला है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े कारणों की जिसके चलते हमें समरस्लैम में दोनों के बीच बड़ा मैच देखने को मकल सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास के वो 5 दिग्गज चैंपियन जिन्होंने अपना टाइटल हारकर दूसरे सुपरस्टार को बड़ा बनाया

#3 बड़े शो के लिए बड़ा मैच

बड़े शो के लिए बड़ा मैच
बड़े शो के लिए बड़ा मैच

WWE के दोनों ही ब्रांड्स पर अभी कोई भी ऐसी बड़ी स्टोरीलाइन नहीं है जिसे देखकर लगे कि समरस्लैम में हमें कोई बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। रॉ की बात की जाए तो अभी सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन की स्टोरीलाइन चल रही है जो फैंस बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं।

स्मैकडाउन की बात की जाए तो पिछले हफ्ते ही कोफी और समोआ जो की फ़्यूड की शुरुआत हुई है और हमें अब थोड़े लंबे समय के लिए यह स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है और दोनों का मैच मेन इवेंट लायक भी नहीं है। दोनों ही ब्रांड्स की बड़ी टाइटल के लिए कोई बड़ा मैच नहीं है। अंडरटेकर और रोमन रेंस का मैच समरस्लैम की टिकट आराम से बिकवा सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 रोमन रेंस को मेन इवेंट में लाना

मेन इवेंट में होगी वापसी
मेन इवेंट में होगी वापसी

फरवरी के महीने में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस मिड-कार्ड डिवीज़न में काम कर रहे हैं। रोमन ने मैकइंटायर के खिलाफ रैसलमेनिया 35 और स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में मिड-कार्ड मैच दिया। इसके अलावा शेन मैकमैहन के खिलाफ सुपर शोडाउन का मैच भी ज्यादा खास नहीं था।

मनी इन द बैंक में हुए रोमन रेंस और इलायस के छोटे से मैच ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया था। इसके बाद भी लग रहा है कि WWE अभी भी रोमन रेंस को टॉप स्टार मानकर चल रही है। दोनों ही चैंपियनशिप फिलहाल काफी ज्यादा व्यस्त है इसलिए यहां तो रोमन रेंस का कोई चांस नहीं है।

रोमन रेंस द फिनोम के साथ मैच करके फिरसे मेन इवेंट पिक्चर में आ सकते हैं। रोमन रेंस द अंडरटेकर को पिन करके मोमेंटम प्राप्त कर सकते हैं। यह फैंस को पसंद नहीं आये लेकिन फिलहाल यही एक अच्छा रास्ता है।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतनी चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं

#1 शेन मैकमैहन और रोमन रेंस की फ़्यूड को खत्म करने के लिए

रोमन और शेन की फ़्यूड का अंत
रोमन और शेन की फ़्यूड का अंत

सुपरस्टार्स शेक-अप के बाद से ही रोमन रेंस और शेन मैकमैहन की फ़्यूड चल रही है। रोमन ने स्मैकडाउन के एपिसोड में विंस मैकमैहन पर जबरदस्त अटैक किया था और उस समय से अबतक दोनों के बीच स्टोरीलाइन कायम है।

फैंस को द बिग डॉग की यह फ़्यूड बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। फैंस को हर हफ्ते दोनों के बीच एक जैसे सैगमेंट देखने को मिलते है जिससे फैंस ऊब गए है। उन्हें अब रोमन रेंस को किसी और स्टोरीलाइन में देखना है। द बिग डॉग कभी भी इतनी लंबी मिड-कार्ड फ़्यूड में नहीं रहे हैं।

मैच के दौरान रोमन रेंस और द अंडरटेकर में से कोई एक सुपरस्टार अपने साथी पर अटैक करके फैंस को चौंका सकता है। इससे WWE को ही फायदा होगा और बहुत समय बाद हमें रोमन रेंस की जबरदस्त फ़्यूड और मैच देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now