1- गोल्डबर्ग ने WWE में पहले ही काफी सफलता हासिल कर ली है
गोल्डबर्ग ने WWE में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें काफी सफलता भी मिल चुकी हैं। अब वो WWE में 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं। साथ ही उन्होंने WCW चैंपियनशिप पर भी कई बार कब्जा किया है और वो भी WWE का हिस्सा रहा है। WWE हॉल ऑफ फेमर भी है और इससे पता चलता है कि वो काफी बड़े दिग्गज है।
गोल्डबर्ग अब WWE में पार्ट टाइमर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में अब WWE में सफलता हासिल करने के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है। हर कोई उन्हें दिग्गज मानता है। इस कारण से ड्रू गोल्डबर्ग के खिलाफ हार मिलने के बाद WCW दिग्गज को अब जरूर रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों ऐज ने Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की
Edited by Ujjaval Palanpure